विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2014

ऑस्ट्रेलिया में 11 लाख से अधिक क्रिकेट खिलाड़ी

मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट से जुड़ने वाले खिलाड़ियों की संख्या में हर वर्ष तेजी से इजाफा हो रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि 2013 से 2014 के बीच क्रिकेट खिलाड़ियों की संख्या में 16 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

सीए के वक्तव्य के अनुसार मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में कुल 11.06 लाख क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

सबसे रोचक बात यह है कि क्रिकेट से जुड़ने वाली महिलाओं की संख्या में कहीं अधिक तेजी से इजाफा हो रहा है। महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की संख्या में 39 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि स्कूल स्तर पर क्रिकेट की भागीदारी में 30 फीसदी की वृद्धि हुई है।

सीए ने एक स्वतंत्र अनुसंधान संस्थान 'स्ट्रीट रायन' द्वारा किए गए अध्ययन के हवाले से कहा कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट सर्वाधिक भागीदारी वाला खेल है।

ऑस्ट्रेलिया में पिछले चार वर्षो में क्रिकेट खिलाड़ियों की संख्या में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा 11.06 लाख क्रिकेट खिलाड़ियों में 537,000 खिलाड़ी स्कूलों की तरफ से खेलते हैं, 400,000 खिलाड़ी विभिन्न क्लबों की तरफ से खेलते हैं तथा 169,000 खिलाड़ी विभिन्न समुदायों की तरफ से इनडोर क्रिकेट खेलते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा क्रिकेट खिलाड़ियों में महिला खिलाड़ियों का अनुपात 22 फीसदी है तथा कुल संख्या 37,000 से भी अधिक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खिलाड़ी, Cricket Australia, Cricket In Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com