
IND vs AUS Nagput Pitch: नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 3 दिन में ही खत्म हो गया. भारतीय स्पिनरों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन राह लौटते दिखे. यही कारण कहा कि दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाई. पहले टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे टेस्ट की तैयारियों के लिए विशेष योजना बनाई थी जिसपर पानी फिर गया है. दरअसल, 3 दिन में टेस्ट खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने योजना बनाई थी कि दूसरे टेस्ट से पहले नागपुर की पिच (Nagpur Pitch) पर ही ज्यादा से ज्यादा अभ्यास किया जाए लेकिन कंगारूओं की इस योजना पर पानी फिर गया है.
दरअसल, हुआ ये कि नागपुर के ग्राउंड स्टाफ ने टेस्ट मैच के बाद वहां कि पिच पर पानी डाल दिया जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम की योजना धरी की धरी रह गई है. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट चाहता था कि नागपुर की पिच पर उनके बल्लेबाज स्पिन खेलने का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करे. इसके लिए टीम मैनेजमेंट ने नागपुर की पिच पर पानी नहीं डालने का अनुरोध किया था. लेकिन नागपुर के ग्राउंड स्टाफ में से एक सदस्य को पिच पर पानी डालते हुए दिखा गया, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट की योजना असफल हो गई.
बता दें कि पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हरा दिया था. भारतीय स्पिनरों ने नागपुर की पिच पर कमाल की गेंदबाजी की. रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे तो वहीं दूसरी पारी में अश्विन ने 5 विकेट हॉल करके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी को दिल्ली के अरूण जेटली मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज में भारत 1-0 से ऑस्ट्रेलिया से आगे है.
--- ये भी पढ़ें ---
* "महेश पीथिया तो इन्हें चूना लगा गया", जीत में अश्विन के पंजा जड़ने पर फैंस ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया
* भारत ने WTC Final के लिए बढ़ाया जीत प्रतिशत, जानें किसकी बची उम्मीदें, कौन हुआ होड़ से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं