मेलबर्न:
एशेज में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व राष्ट्रीय कोच टिम नीलसन ने कहा कि यह टीम 12 महीने के अंदर विश्व क्रिकेट में शीर्ष स्थान दोबारा हासिल कर सकती है। नीलसन को तब अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था जब इंग्लैंड ने पिछली एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3.1 से हराया था और उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के मिकी ऑर्थर ने ली थी। नीलसन ने कहा कि आर्थर ने टीम में सकारात्मक बदलाव किए हैं और चयनकर्ताओं ने भी युवाओं को टीम में शामिल कर अच्छा काम किया है।
नीलसन ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, एड कोवान, तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन और पैट क्यूमिंग के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘टीम में सकारात्मक बदलाव हो रहा है। मिकी के लिए नए खिलाड़ियों के टीम में आने से काफी चुनौती थी। ’’
नीलसन ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, एड कोवान, तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन और पैट क्यूमिंग के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘टीम में सकारात्मक बदलाव हो रहा है। मिकी के लिए नए खिलाड़ियों के टीम में आने से काफी चुनौती थी। ’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं