दक्षिण अफ्रीकी ओपनर डीन एल्गर
जोहानिसबर्ग:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने कंगारुओं पर पूरी तरह से शिंकजा कस दिया है. दूसरी पारी में फैफ डु प्लेसिस (120) और सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (81) के इर्द-गिर्द
केंद्रित रही है. पर चौथे दिन चर्चा डीन एल्गर के एक खास कारनामे की रही.
यह भी पढ़ें: Ipl 2018: कुलदीप यादव ने दिया विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को चैलेंज!
हालांकि बॉर्डर के बाद न्यूजीलैंड के इवान ग्रे (238 गेंद) तीसरे, इंग्लैंड के क्रिस टवारे (236 गेंद) चौथे और ऑस्ट्रेलिया के पीटर टेलर (235) पांचवें नंबर पर हैं. लेकिन अगर हालिया मतलब पिछले समय की बात की जाए, तो सबसे धीमा अर्धशतक पाकिस्तान के अब्दुल रज्जाक ने साल 2005 में मोहाली में भारत के खिलाफ बनाया था. तब उन्होंने अपने पचासे के लिए 204 गेंद ली थीं. और रज्जाक के इस धीमे अर्धशतक मतलब करीब 13 साल बाद धीमा अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डीन एल्गर के बल्ले से निकला.
VIDEO: शमी पूरी तरह फिट होकर आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं.
यूं तो डीन एल्गर ने 81 रन बनाने के लिए 250 गेंद खेलीं, लेकिन उन्होंने अपने अर्धशतक के लिए 199 गेंद खेलीं.
केंद्रित रही है. पर चौथे दिन चर्चा डीन एल्गर के एक खास कारनामे की रही.
एल्गर की चर्चा करने से पहले हम आपको बताएंगे टेस्ट क्रिकेट में बने सबसे धीमे अर्धशतकों के बारे में. यह कारनामा साल 1958 में ट्रेवल बैली और 1989 में एलन बॉर्डर ने किया. बैली नंबर एक पर बने हुए हैं. जहां बैली ने अपने पचासे के लिए 350 गेंद खर्च कीं, तो वहीं एलन बॉर्डर ने अर्धशतक के लिए 262 गेंदों का सहारा लिया था. वैसे एबी डि विलियर्स और हाशिम अमला ने इन दोनों का रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी-पूरी कोशिश की, लेकिन दोनों ही नाकाम रहे. एबी ने 43 रन के लिए 297 गेंद खेलीं, तो हाशिम अमला जैसे दिग्गज बल्लेबाज ने अपने 25 रन क लिए 244 गेंद खेल डालीं. एबी इस रिकॉर्ड से सात रन तो हाशिम बहुत ही दूर मतलब 25 रन पीछे रह गए.WICKET. Elgar skies the ball and is caught by Shaun Marsh off Lyon for 81. SA 266/5 as De Kock makes his way to the crease. The lead is 533. #SAvAUS #SunfoilTest pic.twitter.com/rtiRJxfx0S
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) April 2, 2018
यह भी पढ़ें: Ipl 2018: कुलदीप यादव ने दिया विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को चैलेंज!
हालांकि बॉर्डर के बाद न्यूजीलैंड के इवान ग्रे (238 गेंद) तीसरे, इंग्लैंड के क्रिस टवारे (236 गेंद) चौथे और ऑस्ट्रेलिया के पीटर टेलर (235) पांचवें नंबर पर हैं. लेकिन अगर हालिया मतलब पिछले समय की बात की जाए, तो सबसे धीमा अर्धशतक पाकिस्तान के अब्दुल रज्जाक ने साल 2005 में मोहाली में भारत के खिलाफ बनाया था. तब उन्होंने अपने पचासे के लिए 204 गेंद ली थीं. और रज्जाक के इस धीमे अर्धशतक मतलब करीब 13 साल बाद धीमा अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डीन एल्गर के बल्ले से निकला.
VIDEO: शमी पूरी तरह फिट होकर आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं.
यूं तो डीन एल्गर ने 81 रन बनाने के लिए 250 गेंद खेलीं, लेकिन उन्होंने अपने अर्धशतक के लिए 199 गेंद खेलीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं