विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2023

Aus vs Pak: यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज है "पावर-प्ले" का नया मास्टर, आंकड़े दे रहे बाकी ओपनरों को चैलेंज

Australia vs Pakistan, 18th Match: मार्श और वॉर्नर ने मिलकर पाक गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए पहले विकेट के लिए 259 रन जोड़कर कंगारुओँ को शुरुआती सेशन में ही पस्त कर दिया

Aus vs Pak: यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज है "पावर-प्ले" का नया मास्टर, आंकड़े दे रहे बाकी ओपनरों को चैलेंज
नई दिल्ली:

World Cup 2023 में शुक्रवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कंगारू ओपनरों डेविड वॉर्नर (David Warner) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने जैसी प्रंचड मार पाकिस्तानी बॉलरों को लगाई, वे उसे जीवन भर भी नहीं भूल पाएंगे. पहले के लिए इन दोनों ने दो सौ से भी ज्यादा रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए पहली पाली में ही करीब-करीब मैच की तस्वीर साफ कर दी. एक से बढ़कर दिखे शॉट्स ने पाकिस्तानी बॉलरों की शारीरिक भाषा को पूरी तरह इस्तेज कर दिया. यह वॉर्नर और मिचेल मार्श की मार का ही असर था कि ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती पावर-प्ले (1-10) ओवरों के बीच ही स्कोरबोर्ड पर बिना किसी नुकसान के 82 रन टांग दिए. इस समय मार्श 25 और वॉर्नर 40 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 259 रन की रिकॉर्ड साझेदारी निभाकर पाकिस्तानियों की कमर तोड़ दी.

ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान Live Blog

इन पावर-प्ले के दौरान ही कंगारू ओपनर मिचेल मार्श के ऐसे आंकड़े सामने आए, जो हैरान करने के लिए काफी हैं. जो बताने के लिए काफी हैं कि कैसे उन्होंने दूसरे छोर पर डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा के रहते हुए साल 2023 में अपनी पावर का दम दिखाया है. जी हां, इस सा वनडे में मिचेल मार्श ने यूं तो सिर्फ अभी तक 13 ही पारियां खेली हैं लेकिन उन्होंने दुनिया के बाकी ओपनरों को चैलेंज देते हुए बता दिया कि जब बात पावर-प्ले की आती है, तो इसमें उनकी कोई सानी नहीं है. 

मिचेल मार्श ने इस साल अभी तक 13 पारियों में खेलीं 265 गेंदों पर 307 रन बनाए हैं. और इस स्कोर में उनका औसत 61.40 का और स्ट्राइक-रेट 115.84 का रहा है. वहीं, इस दौरान 49 चौके और 12 छ्क्के जड़े हैं. यह बताता है कि जब दस ओवरों में तीस गज के घेरे से बाह अधिकतम दो ही फील्डर तैनात किए जा सकते हैं, तो वह इन दस ओवरों में भी गेंद को घेरे के ऊपर से मारने में बिल्कुल भी नहीं झिझकते. कुल मिलाकर मिचेल मार्श ने पावर-प्ले के मामले में तमाम स्टार बल्लेबाजों को इस साल कड़ी चुनौती पेश कर दी है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: