David Warner record: पाकिस्तान के खिलाफ मैच (AUS vs PAK) के दौरान डेविड वॉर्नर (David Warner) और मिचेल मार्श ने धुआंधार बल्लेबाजी कर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी है. वॉर्नर ने अपने वनडे करियर का 21वां शतक ठोकने में कामयाबी पाई. बता दें कि मैच में दोनों ने मिलकर 259 रनों की पार्टनरशिप कर धमाका कर दिया. यह अब विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है, जो 2011 में इसी स्थान पर कनाडा के खिलाफ शेन वॉटसन और ब्रैड हैडिन के बीच 183 रन से बेहतर है। पाकिस्तानी गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह से असफल नजर आए हैं. बता दें कि वॉर्नर ने एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया. डेविड वॉर्नर वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने एडम गिलकिस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. गिलक्रिस्ट ने 1085 रन वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए बनाने में सफलता पाई थी.
Hundred by David Warner.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 20, 2023
Hundred by Mitchell Marsh.
- Clueless Pakistani bowling at the Chinnaswamy Stadium! pic.twitter.com/63ATeFpYn7
यह भी पढ़ें: इस वजह से विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद सभी के सामने कहा- "सॉरी"
अब वॉर्नर इस आंकड़े से आगे निकल गए हैं. वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन रिकी पोंटिंग ने बनाया है. पोंटिंग ने 1743 रन वनडे वर्ल्ड कप में बनाए हैं. अब वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वॉर्नर दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन
रिकी पोंटिंग - 1743 (50/100 - 6/5)
डेविड वार्नर - 1117* (50/100 - 3/4) जारी है
एडम गिलक्रिस्ट - 1085 (50s/100s - 8/1)
मार्क वॉ - 1004 (50s/100s - 4/4)
98M SIX BY DAVID WARNER 🔥🔥🔥
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 20, 2023
Haris Rauf bowled at 146KPH and it went over the roof. The second biggest maximum in this tournament 😱 #CWC23 #PAKvsAUS pic.twitter.com/Qr2EOskYHR
वनडे में सर्वाधिक 150 से अधिक स्कोर
8 - रोहित शर्मा
7 - डेविड वार्नर
5 - सचिन तेंदुलकर
5 - क्रिस गेल
5-विराट कोहली
वॉर्नर ने मैच में 163 रन की पारी खेली है, अपनी पारी में वॉर्नर ने 14 चौके और 9 छक्के लगाने में सफलता हासिल की. वॉर्नर को हारिस राऊफ ने आउट करने में सफलता पाई है. वर्ल्ड कप में वार्नर का यह तीसरा 150 से अधिक का स्कोर है, बता दें कि किसी भी दूसरे बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप में एक से ज्यादा ऐसा कारनामा नहीं किया है.
वर्ल्ड कप 2023 का वॉर्नर ने लगाया दूसरा सबसे लंबा छक्का (Biggest SIX maximum in this World Cup 2023)
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान वॉर्नर ने हारिस रऊफ के खिलाफ खतरनाक रूप अपनाया और 146 KMPH की रफ्तार से फेंकी गई गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 98 मीटर लंबा छक्का लगाकर खलबली मचा दी. वर्ल्ड कप 2023 में वॉर्नर के द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे लंबा छ्क्का है. इस वर्ल्डकप में इस समय सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर के नाम है. अय्यर ने 101 मीटर लंबा छक्का अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान लगाने में सफल रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं