विज्ञापन

Aus vs Ind 5th Test: "रोहित का फैसला एकदम सही, लेकिन बीसीसीआई....", पूर्व ओपनर ने बोर्ड पर उठा दी उंगली

Chopra on Rohit: दिग्गज समीक्षकों में शुमार हो चुके पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने रोहित को लेकर काफी कुछ कहा है

Aus vs Ind 5th Test: "रोहित का फैसला एकदम सही, लेकिन बीसीसीआई....", पूर्व ओपनर ने बोर्ड पर उठा दी उंगली
Chopra on Rohit: रोहित को लेकर चोपड़ा ने एकदम फैंस के दिल की बात कह दी
नई दिल्ली:

Aakash Chopra makes big point on Rohit Sharma: अब जब सभी नियमित कप्तान रोहित  शर्मा (Rohit Sharma) के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हुए सिडनी टेस्ट (Sydney) टेस्ट से खुद को XI से बाहर रखने के फैसले की समीक्षा कर रहे हैं, तो वहीं पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस फैसले को सही करार दिया है. मगर पूर्व ओपनर बार-बार यह भी दोहराया है कि इस फैसले के बारे में पहले ही आधिकारिक तौर पर ऐलान कर देना चाहिए था.  

यह भी पढ़ें:

Aus vs Ind 5th Test: अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया रोहित के नाम,  पहले भी इन 3 कप्तानों के माथे पर लगा है यह दाग

Report: गौतम ने ठुकरा दिया BCCI के शीर्ष अधिकारी का रोहित को लेकर किया गया यह अनुरोध

चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल आकाशवाणी पर कहा," सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या रोहित का सिडनी में न खेलने का फैसला सही था? मेरे ख्याल से यह फैसला सही था क्योंकि टीम को फायदा नहीं हो रहा था. वजह यह थी कि रोहित फॉर्म की तलाश कर रहे थे और यह समय खासा लंबा हो गया था. इसमें पिछले दो मिलाकर तीन सीरीज हो चुकी हैं.' पूर्व ओपनर बोले, "रोहित ने करियर में ऐसा भी किया है कि मैं अपने बारे में सोचता हूं. ऐसा पिछले टेस्ट में हुआ, जब रोहित ने MCG में पारी शुरू करने का फैसला किया, लेकिन इस रोल में भी रोहित रन बनाने में नाकाम रहे. और जब ऐसा होता है, तो फिर आप यही कहते हो कि छोड़ो यार बहुत हो गया. अब जो टीम के लिए सही है, वही फैसला मैं लूंगा"

चोपड़ा बोले, "रोहित कई बार ऐसा काम कर चुके हैं. जब महेंद्र सिंह धोनी का दो सौवां मैच था, तब रोहित बोले कि माही आप कप्तानी कर लीजिए. उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप का मैच था. तब विराट के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. ऐसे में रोहित बाहर बैठे और उन्होंने कोहली से पारी की शुरुआत कराई. इससे ही विराट ने अपना 71वां शतक बनाया. मैं उस मैच में कमेंट्री कर रहा था. रोहित ने पहले भी टीम के हित में ऐसे फैसले लिए हैं. लेकिन MCG में उन्होंने अपने लिए सोचा और उन्हें जल्द ही अहसास हो गया कि यह ठीक नहीं है."

पूर्व ओपनर बोले, "लेकिन मेरा सवाल यह है कि जब इस बारे में पहले ही फैसला ले लिया गया था, तो इस बारे में सूचित क्यों नहीं किया जाता. स्रोत या मीडिया के हवाले से अलग-अलग खबरें क्यों आती हैं? कोई अखबार कुछ लिख रहा है, तो कोई कुछ.",आकाश बोले, बेहतर होता कि आधिकारिक तौर पर इसे पहले ही बता दिया जाता कि रोहित सिडनी टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. इससे होता यह कि सभी इसका जश्न मनाते. बहुत कम ही ऐसा देखने को मिलता है या होता है, जब कोई कप्तान फॉर्म  के कारण XI से बाहर बैठने का फैसला करता है. कप्तान ऊपरी क्रम पर आते हैं, नीचे आते हैं, लेकिन बाहर कोई नहीं बैठता. मगर रोहित ने एक बड़ा उदाहरण पेश किया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com