विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2024

Aus vs Ind 1st Test: "विराट के अपने पल होंगे, लेकिन...", ट्रैविस हेड ने दिया कोहली को चैलेंज

Aus vs Ind: पहले टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया का हर दिग्गज बयानबाजी से कोहली को घेरने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है

Aus vs Ind 1st Test: "विराट के अपने पल होंगे, लेकिन...", ट्रैविस हेड ने दिया कोहली को चैलेंज
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने विराट को बयानबाजी से चौतरफा घेर लिया है
पर्थ:

Australia vs India 1st Test:  मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले का समय नजदीक आ रहा है, तो बयानबाजी की गति ने भी अपना रूप ले लिया है.पहला टेस्ट (Aus vs Ind 1st Test) मैच 22 नवंबर से पर्थ (perth) में खेला जाएगा. इसी कड़ी में जहां पूर्व कंगारू दिग्गज विराट (Virat Kohli) को निशाना बनाने की अपील मेजबान गेंदबाजों से कर रहे हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने सोमवार को विराट कोहली का समर्थन करते हुए उन्हें चैलेंज भी दिया है. उन्होंने कहा कि सीरीज में ऐसे पल होंगे जब यह भारतीय सुपरस्टार छाया रहेगा.पर उम्मीद है कि ये पल ज्यादा नहीं होंगे.ज्यादा पलों पर हमारा ही कब्जा रहेगा.  इस साल टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से कोहली के सामान्य प्रदर्शन के बावजूद पिछले हफ्ते भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद से ही सभी की नजरें इस 36 वर्षीय बल्लेबाज पर टिकी हैं. हेड ने कोहली का समर्थन किया जो ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले घरेलू सरजमीं पर पिछली श्रृंखला में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच में 15.50 की औसत से केवल 93 रन बना पाए.

हेड ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेनिंग सत्र के बाद ऑप्टस स्टेडियम में मीडिया से कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम उनके सभी खिलाड़ियों के लिए तैयारी करेंगे. हम उनके खिलाफ अच्छी शुरुआत करने का इंतजार नहीं कर सकते. विराट के पास इस श्रृंखला में अपने पल होंगे, उम्मीद है कि बहुत ज्यादा नहीं.' बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा,‘वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है. पांच टेस्ट मैच के दौरान वह किसी ना किसी चरण में अच्छा खेलेंगे. हमें इसे समझना होगा और इसका सम्मान करना होगा. उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ियों को भी सीरीज में अपने पल मिलेंगे.'

Latest and Breaking News on NDTV

हेड ने कहा कि भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अभूतपूर्व हार के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया में सबकी नजरों से दूर अभ्यास सत्र आयोजित करने से कोहली को अपनी लय हासिल करने का मौका मिला होगा. उन्होंने कहा, ‘वह काफी बड़ा खिलाड़ी है. वह जहां भी जाता है हर कोई विराट के बारे में बात करता है. शायद बंद दरवाजों के पीछे अभ्यास सत्र उसे थोड़ी आजादी देता हो.ऐसी कोई सीरीज नहीं होगी जिसमें आप भारत के खिलाफ खेलें और कोहली के बारे में बात नहीं करें.'

वहीं, हेड ने भारतीय कप्तान के बारे में कहा, ‘मैं रोहित के फैसले का शत प्रतिशत समर्थन करता हूं. ऐसी स्थिति में मैं भी यही करता.' उन्होंने कहा, ‘हम क्रिकेटर के तौर पर बहुत सी चीजों का त्याग करते हैं. हम महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में जीवन जीते हैं लेकिन हम अपने निजी जीवन में महत्वपूर्ण लम्हें खो देते हैं. आपको वह समय वापस नहीं मिलता. उम्मीद है कि वह इस श्रृंखला में किसी चरण में वह वापसी करेंगे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com