
बड़े खिलाड़ी की बात ही कुछ अलग ही होती है! और कुछ ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिला एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वीरवार से शुरू हुए पहले टेस्ट (Aus vs Ind) के पहले दिन. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के क्रिकेट ज्ञान का लोहा सभी मानते हैं. और इसका सबूत पोंटिंग ने एक बार फिर से दिया, जब उन्होंने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के आउट होने से चंद सेकेंड पहले ही उनके आउट होने के तरीके के बारे में विस्तार से भविष्यवाणी कर दी. और पोंटिंग (Ricky Ponting) शब्द दर शब्द खरे साबित हुए, जब वह ठीक उसी अंदाज में बिना खाता खोले आउट होकर चलते बने, जैसा तरीका पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बंया किया था.
"If he does have a chink in his armour it's the ball which does come back into him...
— 7Cricket (@7Cricket) December 17, 2020
"Quite often leaves a big gap between bat and pad and that's where the Aussies will target." @RickyPonting at his peerless best for the Prithvi Shaw wicket #AUSvIND pic.twitter.com/4nh67zBcpU
रिकी पोंटिंग 7 क्रिकेट चैनल के लिए कमेंटरी कर रहे थे, जब स्टॉर्क ने ऑस्ट्रेलिया पारी का पहला ओवर फेंका. जब पृथ्वी शॉ गार्ड ले रहे थे तभी रिकी ने बंया किया कि कैसे पृथ्वी शॉ की आदत रही है कि वह अंदर आती गेंदों के खिलाफ बैट और पैड के बीच कैसे खाली स्थान छोड़ते हैं. रिकी बोले कि अगर पृथ्वी की तकनीक में कोई कमी है, तो वह है उनके खिलाफ अंदर आती हुई गेंदे. यह बात रिकी ने पृथ्वी शॉ के पहली गेंद पर डिफेंसिव शॉट खेलने के बाद कही.
यह भी पढ़ें: BCCI ने किया ऐलान, इन जगहों पर खेले जाएंगे मैच, जानें पूरी डिटेल्स
उन्होंने कहा कि शरीर से बाहर जाती गेंदों के खिलाफ पृथ्वी शॉ बहुत ही सहज हैं. वह अपना सिर गेंद की लाइन में लेकर आते हैं, लेकिन वह अपना पैर गेंद की लाइन में नहीं निकालते. इस वजह से बैट और पैड के बीच खासा गैप बनता है और ऑस्ट्रेलियाई इस खामी को लेकर ही निशाना बनाएगे. पोंटिंग ने जब कहा था, तो स्टॉर्क दूसरी गेंद फेंकने के लिए रन-अप पर थे. और रिकी ने कहा था कि उनकी भविष्यवाणी सच हो गयी.
Most wrost openers & squad against aus 2020-2021 test Indian p11...@klrahul11 good form and best opener #klrahul #PrithviShaw #agarwal #gill #indianteam #bcci #kholi pic.twitter.com/FeIt54DQFn
— Nithish_kumar_yadav (@Nithish13574026) December 17, 2020
यह भी पढ़ें: पैट कमिंस की नाचती गेंद पर बोल्ड हो गए मयंक अग्रवाल, ऐसे बिखेरी गिल्लियां, देखें Video
पृथ्वी का छोटा सा पैर बाहर निकला, लेकिन यह गेंद की लाइन में नहीं था. बैट और पैड के बीच खासा गैप बना और गेंद के पास इसे भेदने के लिए पर्याप्त जगह थी. वास्त में इस गैप से दो गेंद निकल सकती थीं! पृथ्वी बोल्ड हो गए और पोंटिंग की भविष्यवाणी सच हो गयी, लेकिन यह सवाल छोड़ गई. सवाल यह कि पृथ्वी रिकी की कोचिंग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे. कई बार पृथ्वी इसी अंदाज में आउट हुए. ऐसे में क्या रिकी ने उनकी तकनीक या खामी सुधारने की कोशिश नहीं की, या फिर पृथ्वी ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया? दोनों ही पहलू अपने आप में गंभीर हैं और सवाल खड़े करते है. पृथ्वी के लिए सवाल ज्यादा हैं !
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लकेर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं