ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी 'द एशेज' का चौथा टेस्ट मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 132 रन बनाते हुए खबर लिखे जानें तक 258 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. टीम के लिए फिलहाल उस्मान ख्वाजा 61 गेंद में तीन चौके की मदद से 29 और कैमरून ग्रीन 51 गेंद में तीन चौके की मदद से 23 रन बनाकर मैदान में टिके हुए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दूसरी पारी में सबसे बड़ा झटका उपकप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के रूप में लगा. वह टीम के लिए चौथे खिलाड़ी के रूप में आउट हुए. आउट होने से पहले उन्होंने टीम के लिए 23 रनों का योगदान दिया. इस दौरान उनके बल्ले से एक बेहतरीन छक्का भी निकला, जिसकी चारो तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है.
Shot! Smith smacks Wood over the square leg boundary #Ashes pic.twitter.com/shPqKb39xu
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2022
'द एशेज' में स्टीव स्मिथ ने रच दिया इतिहास, आपको को भी जानकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर होगा फख्र
दरअसल इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी का 27वां ओवर 31 वर्षीय तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) डाल रहे थे. वुड ने अपने इस ओवर की दूसरी गेंद स्मिथ की बॉडी को निशाना बनाते हुए शार्ट पिच डाली. लेकिन यहां ऑस्ट्रलियाई स्टार बल्लेबाज पहले से ही तैयार थे और उनकी इस पटकी हुई गेंद पर अपनी बॉडी को लेग साइड में मोड़ते हुए एक जबरदस्त पुल शॉट लगाया.
स्मिथ द्वारा खेले गए इस शॉट में गेंद और बल्ले का संपर्क बिल्कुल बेहतरीन रहा. नतीजा ये रहा कि गेंद सीधे सीमारेखा के बाहर जाकर गिरी. स्मिथ के इस बेहतरीन शॉट को देख वहां दर्शकदीर्घा में मौजूद में क्रिकेट प्रशंसक भी काफी रोमांचित हो गए और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका उत्साहवर्धन किया.
टेनिस खिलाड़ी नोवोक जोकोविच का वीजा ऑस्ट्रेलिया ने रद्द किया, जानिए क्या है पूरा विवाद
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं