Aus vs Eng: ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरॉन फिंच का बड़ा कारनामा, ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बने

Australia vs England 1st T20I: एरॉन फिंच (Aron Finch) धीरे-धीरे फॉर्म हासिल करते दिख रहे हैं. हालांकि, वह पहले टी20 में नहीं चले, लेकिन कारनामा उन्होंने बड़ा कर दिया.

Aus vs Eng: ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरॉन फिंच का बड़ा कारनामा, ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बने

T20 World Cup 2022: कंगारू कप्तान फिंच धीरे-धीरे फॉर्म पकड़ रहे हैं

खास बातें

  • पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म दिखे हैं फिंच
  • इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में 12 ही रन बनाए...
  • ...लेकिन उपलब्धि बड़ी हासिल की फिंच ने
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान एरॉन फिंच (Aron Finch) भले ही हालिया समय में बल्ले से निराश कर रहे हों, लेकिन बीच-बीच में वह संकेत भी दे रहे हैं कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से ज्यादा दूर नहीं है. बहरहाल, रविवार को कंगारू कप्तान ने बड़ा कारनामा किया. और उन्होंने टी20 फौरमेट में तीन हजार रन पूरे कर लिए. फिंच यह कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज हैं.  हालांकि, फिंच ने पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ सात गेंदों में रन सिर्फ 12 ही बनाए. रन आउट होने से पहले उन्होंने बड़ा छक्का भी जड़ा, लेकिन ट्रेलर दिखाने के बाद उनकी पिक्चर को सैम कुरैन और बटलर ने रन आउट करके बड़ी होने से पहली ही खत्म कर दिया. 

दूसरे वनडे में टॉस के दौरान हुआ कुछ ऐसा, शिखर धवन ने मैच रेफरी के ले लिए मजे- Video

बहरहाल, अब अब फिंच के 98 मैचों में 34.48 के औसत से तीन हजार रन हो चले हैं. उनके खाते में दो शतक और 18 अर्द्धशतक हो चले हैं, जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 172 का रहा है. अगर इस साल की बात करें, तो फिंच 15 पारियों में 28.00 के औसत से 392 रन बना चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 61 का रहा है. बहरहाल, बता दें कि दुनिया में फिंच को मिलाकर छह बल्लेबाज ही हैं, जिन्होंने टी20 अंतररष्ट्रीय क्रिकेट में तीन हजार या इससे ज्यादा रन बनाए हैं. चलिए जान लीजिए 


बल्लेबाज       मैच         रन             औसत
रोहित          142       3337            31.94
विराट          109       3712           50.84
गप्टिल           121      3497           31.79
बाबर            89        3140           44.22
स्टिरलिंग       114       3011          38.67
फिंच            98         3000           34.48

कुल मिलाकर टी20 में तो दुनिया में ये वो बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तीन हजार रन बनाकर अपना दबदबा कायम किया हुआ है. और अब शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में इनके बीच रेस भी छिड़ने जा रही है. देखते हैं कि कौन टूर्नामेंट खत्म होते-होते यह रेस जीतता है. 
 

बुमराह के रिप्लेसमेंट की तलाश को पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया आसान, टी20 WC टीम के लिए इस स्टार का लिया नाम

VIDEO: "थोड़ा Butterflies था..", ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों का आकलन कर रहे Suryakumar Yadav ने कहा

‘इन दोनों में वो X-Factor नहीं जो ऋषभ पंत में दिखता है', पूर्व सलेक्टर ने भारतीय युवा विकेटकीपरों पर कही बड़ी बात

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com