
ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान एरॉन फिंच (Aron Finch) भले ही हालिया समय में बल्ले से निराश कर रहे हों, लेकिन बीच-बीच में वह संकेत भी दे रहे हैं कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से ज्यादा दूर नहीं है. बहरहाल, रविवार को कंगारू कप्तान ने बड़ा कारनामा किया. और उन्होंने टी20 फौरमेट में तीन हजार रन पूरे कर लिए. फिंच यह कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज हैं. हालांकि, फिंच ने पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ सात गेंदों में रन सिर्फ 12 ही बनाए. रन आउट होने से पहले उन्होंने बड़ा छक्का भी जड़ा, लेकिन ट्रेलर दिखाने के बाद उनकी पिक्चर को सैम कुरैन और बटलर ने रन आउट करके बड़ी होने से पहली ही खत्म कर दिया.
दूसरे वनडे में टॉस के दौरान हुआ कुछ ऐसा, शिखर धवन ने मैच रेफरी के ले लिए मजे- Video
बहरहाल, अब अब फिंच के 98 मैचों में 34.48 के औसत से तीन हजार रन हो चले हैं. उनके खाते में दो शतक और 18 अर्द्धशतक हो चले हैं, जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 172 का रहा है. अगर इस साल की बात करें, तो फिंच 15 पारियों में 28.00 के औसत से 392 रन बना चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 61 का रहा है. बहरहाल, बता दें कि दुनिया में फिंच को मिलाकर छह बल्लेबाज ही हैं, जिन्होंने टी20 अंतररष्ट्रीय क्रिकेट में तीन हजार या इससे ज्यादा रन बनाए हैं. चलिए जान लीजिए
बल्लेबाज मैच रन औसत
रोहित 142 3337 31.94
विराट 109 3712 50.84
गप्टिल 121 3497 31.79
बाबर 89 3140 44.22
स्टिरलिंग 114 3011 38.67
फिंच 98 3000 34.48
कुल मिलाकर टी20 में तो दुनिया में ये वो बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तीन हजार रन बनाकर अपना दबदबा कायम किया हुआ है. और अब शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में इनके बीच रेस भी छिड़ने जा रही है. देखते हैं कि कौन टूर्नामेंट खत्म होते-होते यह रेस जीतता है.
* VIDEO: "थोड़ा Butterflies था..", ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों का आकलन कर रहे Suryakumar Yadav ने कहा
VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं