विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2016

एशिया कप के रोमांच के लिए हो जाएं तैयार

एशिया कप के रोमांच के लिए हो जाएं तैयार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: बांग्लादेश में एशिया कप का 14वां सीज़न खेला जाएगा। एशिया कप पहली बार 1984 में खेला गया था। तब से ये टूर्नामेंट 50 ओवर के फ़ॉर्मेट पर खेला जाता रहा है लेकिन इस दफ़ा ये 20-20 ओवर के फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा। एक नज़र डालते हैं इस साल क्यों ख़ास है एशिया कप।

एशिया कप 2016
इस साल एशिया कप भारत में होना था लेकिन आईसीसी वर्ल्ड टी-20 कप होने की वजह से टूर्नामेंट बांग्लादेश को दे दिया गया। ये लगातार तीसरा एडिशन है जब टूर्नामेंट बांग्लादेश में खेला जा रहा है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने फ़ैसला किया है कि आगे से टूर्नामेंट वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए खेला जाएगा। इसका मतलब है कि एशिया कप के बाद अगर टी-20 वर्ल्ड कप होना है तो एशिया कप टी-20 फ़ॉर्मेट में होगा। अगर एशिया कप के बाद 50 ओवर का वर्ल्ड कप होना है तो टूर्नामेंट 50-50 ओवर के फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा।

डिफ़ेंडिंग चैंपियन
आईसीसी वर्ल्ड टी-20 कप पिछले साल श्रीलंका ने जीता था। 2014 में बांग्लादेश में हुए टूर्नामेंट में श्रीलंका ने फ़ाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ख़िताब जीता था।

सबसे ज़्यादा बार जीता
भारत और श्रीलंका की टीमें सबसे ज़्यादा 5 बार एशिया कप की चैंपियन रही हैं। टीम इंडिया ने 1984 में हुए पहला एशिया कप का ख़िताब जीतने के बाद से 1988, 1990-1991, 1995, 2010 में चैंपियन रह चुकी हैं। टीम इंडिया 3 बार उपविजेता भी रही है। वहीं श्रीलंका 1986 में पहली बार ख़िताब जीतने के बाद से 1997, 2004, 2008 और 2014 में चैंपियन रही है। पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में ये ख़िताब जीता है।

कैसे शामिल होंगी आईसीसी एसोसिएट टीमें
टूर्नामेंट में इस साल आईसीसी एसोसिएट टीमें - अफ़ग़ानिस्तान, यूएई, ओमान और हॉन्ग-कॉन्ग की टीम राउंड रॉबिन लीग फ़ॉर्मेट में मैच खेलेगी और टॉप की टीम मेन ड्रॉ में जाएगी। असली टूर्नामेंट 24 फ़रवरी से 6 मार्च के बीच खेला जाएगा। यहां भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम शामि‍ल हैं। एक क्वालिफ़ाई कर के आयेगी।

वेन्यू
सभी मैच शेरे-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर, ढाका में खेले जाएंगे।

भारत के मैच
टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच 24 फ़रवरी को मेज़बान बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेलेगा। 27 फ़रवरी को उसकी टक्कर पाकिस्तान से होगी जबकि भारत और श्रीलंका के बीच मुक़ाबला 2 मार्च को होगा। फ़ाइनल मैच 6 मार्च को खेला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशिया कप 2016, बांग्‍लादेश, टीम इंडिया, टी-20, Asia Cup 2016, Bangladesh, Team India, T-20 Format
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com