Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
घोषित 15-सदस्यीय टीम में धोनी, सचिन, गंभीर, कोहली, रोहित, जडेजा, रैना, अश्विन, प्रवीण, विनय, राहुल, इरफान, यूसुफ, डिन्डा और तिवारी शामिल हैं।
टूर्नामेंट के लिए टीम चुनने की खातिर बीसीसीआई की चयन समिति - कृष्णमाचारी श्रीकांत (अध्यक्ष), मोहिन्दर अमरनाथ, नरेन्द्र हिरवानी, सुरेन्द्र भावे तथा राजा वेंकट - ने बुधवार सुबह मुंबई में बैठक की, और वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट और मौजूदा त्रिकोणीय शृंखला में लचर प्रदर्शन करने वाली टीम में आमूलचूल बदलाव करने से बचते दिखाई दिए।
बैठक के बाद टीम की घोषणा करते हुए बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने बताया कि विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग, तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान और तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव को फिटनेस के आधार पर, चोटों से जुड़ी चिंताओं के कारण आराम दिया गया है, जबकि यूसुफ पठान और अशोक डिन्डा की 11 मार्च से बांग्लादेश के मीरपुर में शुरू हो रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए घोषित की गई 15-सदस्यीय भारतीय टीम में वापसी हुई है।
बड़ौदा के 29-वर्षीय ऑलराउंडर यूसुफ को विजय हजारे एक-दिवसीय घरेलू टूर्नामेंट में सौराष्ट्र के खिलाफ 10 छक्कों और छह चौकों की मदद से शतक बनाने और बंगाल के 27-वर्षीय तेज गेंदबाज डिन्डा को घरेलू टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। चयनकर्ताओं ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया में विफल रहने के बावजूद रोहित शर्मा, सुरेश रैना और रवीन्द्र जडेजा को टीम में बरकरार रखने का फैसला किया है।
घोषित की गई 15-सदस्यीय टीम इस प्रकार है - महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, विराट कोहली (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, रवीन्द्र जडेजा, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, राहुल शर्मा, इरफान पठान, यूसुफ पठान, अशोक डिन्डा और मनोज तिवारी।
मीरपुर में 11 से 22 मार्च तक होने जा रहे एशिया कप टूर्नामेंट में भारत और मेज़बान बांग्लादेश के अलावा चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें भी हिस्सा लेंगी। गौरतलब है कि भारत एशिया कप का मौजूदा चैम्पियन है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Asia Cup, Indian Team, Sachin Tendulkar, Virender Sehwag, एशिया कप, भारतीय टीम, सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, Team India For Asia Cup, एशिया कप के लिए टीम इंडिया