विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2022

Asia Cup cricket 2022: जानिए कब और कैसे खरीद सकते हैं IND vs PAK मैच के टिकट? पूरी डिटेल्स

Asia Cup cricket 2022: एशिया कप (Asia Cup 2022) का आगाज 27 अगस्त को होना है. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम ( IND vs PAK Match Ticket) का मुकाबाल भी होगा.

Asia Cup cricket 2022: जानिए कब और कैसे खरीद सकते हैं IND vs PAK मैच के टिकट? पूरी डिटेल्स
Asia Cup cricket 2022: जानिए कब और कैसे खरीद सकते हैं IND vs PAK मैच के टिकट?

Asia Cup cricket 2022: एशिया कप (Asia Cup 2022) का आगाज 27 अगस्त को होना है. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम ( IND vs PAK Match Ticket) का मुकाबाल भी होगा. फैन्स इस सुपरहिट मुकाबले का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि एक तऱफ जहां फैन्स भारत और पाकिस्तान के मैच का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं टिकट को लेकर भी कंफ्यूजन में है कि आखिर में एशिया कप के लिए टिकट कब से मिलना शुरू होगा. लेकिन अब टिकट को लेकर अपडेट आ गई है. बता दें कि एशिया कप के लिए फैन्स को टिकट 15 अगस्त से मिलने शुरू हो जाएंगे. एशिया कप के टिकट को लेकर एसीसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसको लेकर अपडेट दिया है.

यह भी पढ़ें:

* साल 2011 में राजस्थान फ्रेंचाइजी मालिक ने जड़े रॉस टेलर को थप्पड़, कीवी दिग्गज के बड़े खुलासे से पैदा हुए सवाल

Asia Cup 2022: बांग्लादेश ने शाकिब-अल-हसन को बनाया एशिया कप और विश्व कप के लिए कप्तान, टीम का भी किया ऐलान

क्रिकेट के नए 'सिकंदर' से बचकर रहना होगा भारत को, वरना हो जाएगी गुगली

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

फैन्स ऑनलाइन खरीद पाएंगे टिकट ( IND vs PAK Match Ticket)
क्रिकेट फैन्स मैच देखने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए टिकट खरीद पाएंगे. 15 अगस्त से https://platinumlist.net/ पर एशिया कप के लिए टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे. 

यूएई में हो रहा है एशिया कप 
पहले एशिया कप श्रीलंका में होना था लेकिन वहां आर्थिक संकट होने के कारण अब इस टूर्नामेंट को दुबई में कराया जा रहा है. 27 अगस्त को एशिया कप में पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मुकाबला खेला जाने वाला है. यह मैच दुबई में खेला जाएगा. बता दें कि एशिया कप 27 अगस्त से शुरू होगा और इसका समापन 11 सितंबर को होगा. 

भारत ने जीते हैं सबसे ज्यादा बार एशिया कप 
एशिया कप के इतिहास में भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाया और सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने में कामयाबी पाई है. एशिया कप को भारत ने 7 बार जीता है. इस टूर्नामेंट का आयोजन अबतक कुल 13 बार हुआ है जिसमें 7 बार भारत चैंपियन बना है. इसके अलावा श्रीलंका ने 5 बार खिताब जीतने का कमाल किया है. वहीं, पाकिस्तान 2 बार खिताब जीतने में सफल रहा है. 

एशिया कप के लिए टीमें इस प्रकार है

भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, एशिया कप के लिए बैकअप खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर

पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर

बांग्लादेश की टीम: 
शाकिब अल हसन (कप्तान), इनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मोसादिक हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासुम अहमद, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, नुरुल हसन, तस्कीन अहमद.

पूरा शेड्यूल
पहला मैच - 27 अगस्त - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान - दुबई
दूसरा मैच - 28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान - दुबई
तीसरा मैच - 30 अगस्त - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान - शारजाह
चौथा मैच - 31 अगस्त - भारत बनाम क्वालीफायर - दुबई
पांचवां मैच - 1 सितंबर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश - दुबई 
छठा मैच - 2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर - शारजाह  
सातवां मैच - 3 सितंबर - बी1 बनाम बी2 - शारजाह
आठवां मैच - 4 सितंबर - ए1 बनाम ए2 - दुबई 
नौवां मैच - 6 सितंबर - ए1 बनाम बी1 - दुबई
दसवां मैच - 7 सितंबर - ए2 बनाम बी2 - दुबई 
11वां मैच - 8 सितंबर - ए1 बनाम बी2 - दुबई 
12वां मैच - 9 सितंबर - बी1 बनाम ए2 - दुबई
फाइनल मैच - 11 सितंबर - 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम - दुबई 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: