
- अभिषेक शर्मा ने चार मैचों में 208 की स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए हैं, जिसमें 17 चौके और 12 छक्के शामिल हैं.
- अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन की तूफानी पारी खेलकर गेंदबाजों को दबाव में रखा था.
- T20I में अभिषेक सबसे तेज़ 50 छक्के लगाने वाले सलामी बल्लेबाज बन चुके हैं, १8 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया है.
India vs Bangladesh: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), जो इस समय अपनी शानदार फॉर्म में हैं. एक बार फिर बांग्लादेश के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से धमाका करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेंगे. इस टूर्नामेंट के पिछले मुकाबलों में, इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने अपने शानदार शॉट्स से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. इस एशिया कप में अभिषेक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 4 मैच की 4 पारियों में 208.43 की स्ट्राइक रेट के साथ अभिषेक ने 173 रन बनाए हैं जिसमें 17 चौके और 12 छक्के शामिल है. अपने पिछले मैच में अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन की तूफानी पारी खेली थी जिसके कारण पाकिस्तानी गेंदबाजों के होश उड़ गए थे.
पहली ही गेंद से धमाका करने में माहिर अभिषेक शर्मा
भारत के अभिषेक शर्मा एक ऐसे बल्लेबाज के तौर पर सामने आए हैं जो पहली ही गेंद से गेंदबाजों पर दबाव बना देते हैं. गेंदबाज उन्हें गेंदबाजी करने से पहले दहशत में नजर आ रहे हैं. हाल ही में शाहीन अफरीदी का सामना अभिषेक से दो बार हुआ और दोनों बार इस बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाज को वो जख्म दिया जिसे वो ताउम्र याद रखेंगे.
टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज़ 50 छक्के लगाने वाले सलामी बल्लेबाज़ (Fastest Opener to 50 Sixes in T20Is)
18 पारिया: अभिषेक शर्मा
20 पारियाँ: एविन लुईस
20 पारियाँ: कॉलिन मुनरो
22 पारियाँ: हज़रतुल्लाह ज़ज़ई
25 पारियाँ: क्रिस गेल
28 पारियाँ: शेन वॉटसन
30 पारियाँ: फिल साल्ट
हार्दिक पंड्या पर भी रहेगी नजर
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर इस मैच में नजर रहेगी. पंड्या को अभी तक खुलकर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है. लेकिन यह खिलाड़ी टीम इंडिया का एक्स फैक्टर है. आजके मैच में पंड्या मैच विनर बनकर सामने आ सकते हैं. पंड्या के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. पंड्या ने 97 विकेट लिए हैं और 100 विकेट पूरे करने से बस तीन विकेट पीछे हैं. तीन विकेट लेने के साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले अर्शदीप सिंह के बाद दूसरे गेंदबाज होंगे.
जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में बुमराह की गेंदबाजी चर्चा का विषय रही थी, बुमराह खासे महंगे साबित हुए हैं. ऐसे में आज एक बार फिर बुमराह अपने फॉर्म को पाने की कोशिश करेंगे. बुमराह दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं और बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर कहर बरपाने के लिए तैयार हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं