India vs Pakistan, 2nd Match: शनिवार से शुरू हुए एशिया कप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मेगा मुकाबले की रोमांचक भिड़ंत मे भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी को पांच विकेट से हरा दिया, जिसके नायक पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या रहे. टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 7 रन बनाने थे. मोहम्मद नवाज ने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा को बोल्ड किया, तो दूसरे छोर पर पांड्या ने माथा पकड़ लिया. अगली गेंद पर कार्तिक ने एक रन लिया, लेकिन तीसरी गेंद खाली गयी, तो फैंस चिंतित हो उठे, लेकिन नवाज की चौथी गेंद पर हार्दिक ने छक्का जड़कर करोड़ों भारतीयों को झूमने की वजह देते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से पीटकर टूर्मामेंट में अपने विजयी अभियान का आगाज कर दिया. इससे पहले भारत की शुरुआत खराब रही, जब उपकप्तान केएल राहुल (0) दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. यहां से रोहित औ विराट ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े, लेकिन जब यह दोनों सेट हो चुके थे, तब मोहममद नवाज ने दोनों को ही नियमित अंतराल पर आउट करके भारत को पिछले पांव पर ला दिया. और जब सूर्यकुमार यादव (18) को नसीम शाह ने बोल्ड किया, तो पाकिस्तान एकदम से फ्रंटफुट पर आता दिखायी पड़ा, लेकिन यहां से रवींद्र जडेजा (35 रन, 29 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 33 रन, 17 गेंद, 4 चौके, 1 छक्के) ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन जोड़कर भारत की गाड़ी को ट्रैक पर बनाए रखा. लेकिन जरूरी रन औसत बढ़ता गया और मामला पहले 18 गेंदों पर 32 और फिर 12 गेंदों पर 21 रन और फिर आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर 7 रन तक पहुंच गया. और फिर हार्दिक के शीर्ष स्तरीय प्रयास ने भारत को 19.4 ओवरों में 5 विकेट और 2 गेंद बाकी रहते जीत का दीदार करा दिया.
इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य रखा है. एक ऐसी पिच पर जहां 160-170 रन बनते रहे हैं, वहां भारतीय गेंदबाजों खासकर भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने उम्दा प्रदर्शन किया. हार्दिक के फेंके 15वें और पारी के 19वें ओवर में पाकिस्तान दो-दो विकेट गंवाए. इसका असर यह रहा कि पाकिस्तान ज्यादा आजादी नहीं ले सका. और उसकी पूरी पारी 19.5 ओवरों में 147 रनों पर खत्म हो गयी. पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब उसके स्टार बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम (10) को भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ही ओवर में पवेलियन भेज को भारत को जल्द ही पहला और बड़ा विकेट दिला दिया, तो फखर जमां को आवेश खान ने छठे ओवर में कार्तिक के हाथों लपकवा दिया. पाकिस्तान के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. एक छोर पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (43 ) ने जरूर कुछ देर टिकने की हिम्मत दिखायी, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें इफ्तिखार अहमद (28) को छोड़कर सहारा नहीं मिला, जो दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे. टीम इंडिया के पेसरों ने स्लॉग ओवरों में अनुभवहीन पाक बल्लेबाजों के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी की. भुवी ने चार, हार्दिक ने तीन और युवा अर्शदीप ने दो और आवेश खान ने 1 विकेट लिया. और नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान वह स्कोर नहीं बना सका, जैसी उससे उम्मीद की जा रही थी, लेकिन 148 रन बनाने के बावजूद भी पाकिस्तान करोड़ों भारतीयों को टेंशन देने में सफल रहा, लेकिन इस टेंशन को हार्दिक ने खुद पर हावी नहीं होने दिया और उन्होंने अपने बेहतरीन अंदाज पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इससे पहले मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए चुना, तो बड़े फैसले के तहत भारत ने पंत की जगह कार्तिक को इलेवन में जगह दी. चलिए आप दोनों मैच में खेलीं फाइनल इलेवन पर नजर डाल लें:
भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केल राहुल (उप-कप्तान) 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. हार्दिक पांड्या 6. दिनेश कार्तिक 7. रवींद्र जडेजा 8. भुवनेश्वर कुमार 9. आवेश खान 10. युजवेंद्र चहल 11. अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 3. फखर जमां4. इफ्तिखार अहमद 5. खुशदिल शाह 6. आसिफ अली 7. शादाब खान 8. मोहम्दम नवाज 9. नसीम शाह 10. हैरिस रऊफ 11. शाहनवाज दहानी
रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धोया, हार्दिक के नाबाद 33 रन
19वें ओवर में हार्दिक ने तीन चौके जड़कर 15 रन लिए ..अब आखिरी ओवर में भारत को 7 रन बनाने हैं
तीसरी और चौथी गेंद पर पांड्या ने दो लगातार चौके जड़कर भारतीयों को झूमने पर मजबूर कर दिया है...
हार्दिक ने सोहेल की दूसरी गेंद पर सर्किल के ऊपर से चौैके के लिए भेज दिया..
पारी का 19वां ओवर लेकर हैरिस रऊफ आए हैं..पिच पर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा मौजूद हैं..
18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा ने जड़ दिया सामने लंबा छक्का....भारतीय प्रशंसक झूमे
18 गेंदों पर 32 रन बनाने हैं भारत को...शाह की पहली गेंद वाइड रही...इसके बाद अगली गेंद पर जडेजा ने केवर से चौका जड़ दिया..
पारी के सोहेल के फेंके 17वें ओवर में भारत ने 9 रन निकाले
पारी के दहानी कें फेंके 10वें ओवर में भारत ने 10 रन बनाए....यहां से भारत को जीत के लिए 41 रन की दरकार
नसीम शाह के फेंके 15वें ओवर में भारत ने सूर्यकुमार का विकेट गंवाया, तो इस ओवर में 8 रन आए..पिच पर हैं जडेजा और हार्दिक
सूर्यकुमार 18 रन बनाकर आउट, भारत को लगा चौथा झटका, नसीम शाह ने चलता किया
दहानी के फेंके 14वें ओवर में 6 ही रन भारतीय बल्लेबाज निकाल सके...और भारत का यहां से जरूरी रन औसत लगभग दस रन प्रति ओवर पहुंच गया है
पारी का 12वां ओवर लेकर शादाब खान आए..और इसमें 6 रन बनाए. ..रन औसत लगातार बढ़ रहा है...और भारत को तेजी से रन बनाने होंगे.
दस ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन है...यहां से जिम्मेदारी अब सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा पर आ चली है..
नवाज ने दिया भारत को विराट झटका, कोहली 35 रन बनाकर लौटे. भारत को नियमित अंतराल पर झटके लगे हैं...कोहली भी काफी हद तक रोहित के ही अंदाज में आउट हुए..मिडऑफ के ऊपर से उड़ाने की कोशिश..लेकिन शॉट को लंबाई नहीं दे सके..
भारत का दूसरा विकेट गिरा, रोहित हुए 12 रन बनाकर आउट
नवाज की चौथी गेंद को रोहित ने लॉफ्टेड ऑन ड्राइव करके मिडऑन और मिडविकेट के ऊपर से छह रन के लिए पहुंचा दिया
गेंदबाजी में लेफ्ट-आर्म स्पिनर आए हैं...मोहम्मद नवाज...
सातवां ओवर लेकर लेग स्पिनर शादाब खान आए हैं...ओस से डील करने में खासी मुश्किल होगी खान को...पहली पाली में स्पिनरों को कोई सफलता नहीं मिली थी..
5.2: विराट का पुराना अंदाज ! हैरिस सोहले की गेंद पर मिडविकेट से बेहतरीन लॉफ्टेड शॉर्ट-आर्म पुल...चौका
3.5: विराट मारना कहीं चाहते थे..चला कहीं गया.....टॉप ऐज लेकर थर्डमैन के ऊपर से गया छ्क्का....भाग्य साथ दे रहा है विराट का
गेंदबाजी में बदलाव चौथे ही ओवर में कर दिया है बाबर ने..हैरिस सोहैल आए हैं...
तीसरा ओवर युवा नसीम शाह का अच्छा रहा..विराट एक-दो बार परेशान हुए...सिर्फ 5 रन दिए ओवर में शाह ने
दूसरे ओेवर फेंक रहे दहानी की गेंद को पुल करके कोहली ने मिडविकेट बाउंड्री के पार पहुंचा दिया..शुभ शुरुआत
केएल राहुल दूसरी ही गेंद पर हुए बोल्ड, भारत को पहला बड़ा झटका. पहला मैच खेल रहे नसीम शाह की गेंद पर केएल राहुल प्लेड-ऑन हो गए..
पाकिस्तान ने भारत के सामने रखा 148 का लक्ष्य, भुवनेश्वर ने चटकाए 4 विकेट. पारी के 20वें ओवर में अर्शदीप ने दो छक्के लगा चुके दहानी को बोल्ड किया. इसी के साथ पाकिस्तान की पारी 147 रनों पर खत्म हो गयी.
पाकिस्तान ने भारत के सामने रखा 148 का लक्ष्य, भुवनेश्वर ने चटकाए 4 विकेट
भुवनेश्वर कुमार हैटट्रिक पर, पाकिस्तान को दिए लगातार दो झटके. भुवनेश्वर ने लगातार दो गेंदों पर शादाब और नसीम शाह को एलबीडब्ल्यू किया..दोनों ने रिव्यू लिए, लेकिन कोई फायदा नहीं ही हुआ..
शादाब खान हुए भुवी का शिकार, पाकिस्तान ने गंवा दिया आठवां विकेट. पिछली गेंद पर चौका खाया था लेकिन अगली पर शादाब को एलबीडब्लयू कर दिया
19वें ओवर की पहली गेंद भुवी की फुलटॉस रही..आमतौर पर ऐसा देखने को नहीं मिलता..और शादाब खान ने फाइन लेग से चौका जड़ दिया..
पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा, अर्शदीप को पहला विकेट. मोहम्मद नवाज उनके फेंके 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए
भुवनेश्वर ने विकेट भी दिलाया आसिफ अली का..और रन भी दिए 3 रन..अनुभव साबित कर रहे हैं भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर ने दिलायी छठी सफलता, आसिफ अली सस्ते में लौटे
पारी का 16वां ओवर चहल ने फेंका...लेकिन स्लॉग ओवर हैं, तो रन तो आएंगे ही..इस ओवर में चहल ने 8 रन दिए..आखिरी 24 गेंद बची हैं..और भुवी आए हैं 17वां ओवर लेकर
पाकिस्तान के लिए पारी का 15वां ओवर बहुत ही मारक रहा. ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक ने जम चुके मोहम्मद रिजवान से छुटकाया दिलवाया, तो तीसरे गेंद पर खुशदिल को आउट कर करोड़ों भारतीयों को खुश कर दिया..
Wicket No.3 for @hardikpandya7
- BCCI (@BCCI) August 28, 2022
Khushdil Shah departs.
Live - https://t.co/o3hJ6VNfwF #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/rdzges40No
हार्दिक ने एक ओवर में दिए पाकिस्तान को दो बड़े झटके, पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा
हार्दिक ने रिजवान को भी चलता किया, पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा
हार्दिक ने रिजवान को भी चलता किया, पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा
हार्दिक ने दिया पाकिस्तान को तीसरा झटका, इफ्तिखार पवेलियन लौटे
11.5: चहल ही लो-फुलटॉस बॉल...और एक आसान कैच अपनी ही गेंद पर चहल ने छोड़ दिया...कहीं महंगा न पड़ जाए...
11.4: चहल की ढीली गेंद..और ऑफ स्टंप के बाहल...इफ्तिखार ने सामने से छक्का जड़ दिया...सामने की बाउंड्री छोटी है..पूरा फायदा उठाया..
जडेजा ने 11वें ओवर में चौका खाया..तो रन भी 8 आ गए...मैच उस और जाता हुआ जहां भारत को दबाव बनाना होगा पाक बल्लेबाजों पर..
10.1 जडेजा की पहली गेंद..थोड़ी सी जगह मिली इफ्तिखार को...प्वाइंट से चौका..कट अच्छा खेलते हैं...सिर्फ गाइड कर देते हैं..बांहे आर्क बनाती हैं....बेहतरीन गैप निकालते हैं इफ्तिखार
युजवेंद्र चहल ने फेंके 10वें ओवर में कंट्रोल बरकरार रखा. टाइट लाइन..और ओवर में दिए सिर्फ 5 रन..पाकिस्तान आधी पारी के बाद 2 विकेट पर 68
पारी के नौवें ओवर में एक बार जडेजा को अप्रत्याशित उछाल मिला...ये संकेत अच्छे नहीं..बहरहाल, जडेजा ने ओवर में 4 ही रन दिए..
नौवां ओवर लेकर आए हैं रवींद्र जडेजा....मतलब दोनों छोरों से स्पिनर आ गए हैं....देखते हैं कि यह जोड़ी क्या करती है..
7.3: ऑफ स्टंप के बाहर गेंद...ज्यादा जगह नहीं थी..लेकिन इफ्तिखार ने बेहतरीन कट करते हुए शॉर्टथर्ड मैन से चौका निकाल दिया...
आठवां ओवर थमाया है रोहित ने युजवेंद्र चहल को...दुबई की पिचों में धीमापन है..देखते हैं कि कितना भारत को चहका पाते हैं...
6.6: ओवर में हार्दिक ने 8 रन दिए...और पाकिस्तान इस ओवर के बाद 2 विकेट पर 51 पर पहुंच गया...
पाकिस्तान दबाव में है...पिछले ओवर में विकेट गिरने से भारत फिलहाल फायदे की स्थिति में आ गया है...
आवेश ने दिलायी दूसरी सफलता, फखर जमां ने बनाए 10 रन, विकेट के पीछे लपके गए फखर जमां
पारी का छठा ओवर लेकर आए हैं आवेश खान...पहली बार करियर में बड़ा मैच खेल रहे हैं....दबाव के पलों से कितना निपट पाते हैं, देखना होगा
At the end of the powerplay, Pakistan are 43/2
- BCCI (@BCCI) August 28, 2022
Live - https://t.co/o3hJ6VNfwF #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/I3AzrxTRsN
लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह बड़े मैच में बड़ा दिल दिखा रहे हैं..चौथे ओवर में सिर्फ 4 ही रन दिए...!
भुवनेश्वकर का तीसरा ओवर शानदार रहा..ओवर में 5 रन दिए और 1 विकेट भी चटकाया
2.4: बाबर आजम सस्ते में लौट गए...पुल करने की कोशिश..शॉर्टफाइन लेग पर अर्शदीप ने लपका...9 गेंद पर बनाए 10 रन
लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह ने 8 रन दिए हैं...
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी शुरू कर दी है. उसके दोनों ओपनर बाबर और रिजवान क्रीज पर हैं..
पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 3. फखर जमां4. इफ्तिखार अहमद 5. खुशदिल शाह 6. आसिफ अली 7. शादाब खान 8. मोहम्दम नवाज 9. नसीम शाह 10. हैरिस रऊफ 11. शाहनवाज दहानी
भारतीय इलेवन पर गौर फरमा लें:
भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केल राहुल (उप-कप्तान) 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. हार्दिक पांड्या 6. दिनेश कार्तिक 7. रवींद्र जडेजा 8. भुवनेश्वर कुमार 9. आवेश खान 10. युजवेंद्र चहल 11. अर्शदीप सिंह
भारत ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी थमायी है..पंत की जगह दिनेश कार्तिक इलेवन में हैं...!!!
विराट मैच का सबसे बड़ा आकर्षण हैं..एक वजह यह भी है ..
All eyes on @imVkohli who is all set to play his 100th T20I #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/uK0nACz3vx
- BCCI (@BCCI) August 28, 2022
मैच को लेकर गजब का उत्साह है..तो मीम्स तो बनेंगे ही..
King on his way...#100thT20ForKingKohli #ViratKohli𓃵 #INDvsPAK pic.twitter.com/pC4gEbuqCl
- Bharath...Reddy (@mallichudam) August 28, 2022
भारतीय टीम स्टेडियम पहुंची है...
#TeamIndia have arrived at Dubai International Cricket Stadium for #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/HulEswjtpA
- BCCI (@BCCI) August 28, 2022
भारतीय टीम स्टेडियम पहुंची है...
#TeamIndia have arrived at Dubai International Cricket Stadium for #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/HulEswjtpA
- BCCI (@BCCI) August 28, 2022
विराट अपना 100वां टी20 खेलने जा रहे हैं..इस मौके पर कप्तान रोहित ने कुछ कहा है
Wishes galore for @imVkohli ahead of his 100th T20I for #TeamIndia.
- BCCI (@BCCI) August 28, 2022
Listen in to what the team members have to say on his milestone game.#AsiaCup2022 #INDvPAK pic.twitter.com/uWloBWzBxI
कमेंटटरों के भीतर खिलाड़ियों से जयादा जोश दिख रहा है
Fans are already entering. Still 2 and half hours left for the game. #INDvsPAK pic.twitter.com/W18Y3iPsZU
- Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 28, 2022
पीसीबी ने ऐलान कर दिया, उसका एक खिलाड़ी करियर का आगाज करने जा राह है.
"Happy to represent Pakistan in all formats"@iNaseemShah will be making his T20I debut today against India #AsiaCup2022 | #INDvPAK pic.twitter.com/cc9IDCEGhk
- Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 28, 2022