विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2015

हर 23वीं गेंद पर जडेजा, हर 28वीं गेंद पर अश्विन बरसा रहे हैं कहर

हर 23वीं गेंद पर जडेजा, हर 28वीं गेंद पर अश्विन बरसा रहे हैं कहर
अश्विन और जडेजा (फाइल फोटो)
एक शानदार ऑफ-स्पिनर और दूसरा सटीक लेफ्ट आर्म फिरकी गेंदबाज़। आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी इस वक्त दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम का सिरदर्द बनी हुई है। इन दोनों को कैसा खेला जाए, यह प्रोटियाज के किसी भी बल्लेबाज़ की समझ में नहीं आ रहा, सिवाय एबी डिविलियर्स के।
  •   अभी तक सीरीज़ में ये दोनों खिलाड़ी प्रोटियाज़ की 30 में से 24 विकेट अपने नाम कर चुके हैं
  •   अश्विन ने 56 ओवर में 12 विकेट लिए हैं यानी हर 28 गेंद पर 1 विकेट उन्हें मिल रही है
  •  वहीं जडेजा के नाम तो सिर्फ 45.5 ओवर में ही 12 विकेट हैं यानी हर 23वीं गेंद पर किसी द. अफ्रीकी बल्लेबाज को पवेलियन भेज रहे हैं।

नागपुर की पिच हो सकती है सही साबित
नागपुर की पिच को इन दोनों गेंदबाज़ों के लिए बिलकुल सही साबित हो सकती है। वैसे जिस तरह से इन दोनों ने बेंगलुरु में द अफ्रीका के बल्लेबाज़ों को पहले दिन ही चित कर दिया उससे लगता है इन्हें अगर मददगार पिच नहीं मिली तब ये अपना करिश्मा दिखा सकते हैं।
  • इस पूरी सीरीज़ में अभी तक द.अफ्रीका ने 507 रन बनाए है 30 विकेट खोकर
  •  यानी प्रति विकेट सिर्फ 16.9 रन
  • अमला के नाम अभी तक 3 पारियों में सिर्फ़ 50 रन बनाए हैं
  • डू प्लेसी के नाम 3 पारियों में सिर्फ़ 1 रन है

सीरीज में भारत इस वक्त 1-0 से आगे
सीरीज़ में भारत इस वक्त 1-0 से आगे हैं। फैंस को मायूसी है कि द.अफ्रीका की टीम दुनिया की नंबर 1 टेस्ट होने के बाद भी सीरीज़ में रोमांच पैदा नहीं कर पाई है और नागपुर में अगर उन्हें कहानी बदलनी है तो अश्विन-जेडजा की जोड़ी का तोड़ ढूंढना ही होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम द अफ्रीका, नागपुर टेस्ट, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, India Vs South Africa, Nagpur Test, Ravindra Jadeja, R Ashwin