
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा गुजरात के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रहा तीसरा रणजी ट्रॉफी मैच खेल सकेंगे। भारतीय टीम प्रबंधन से उन्हें इसकी अनुमति मिलने की पूरी उम्मीद है।
चयन की सूचना मिलने के समय डिंडा चंडीगढ़ में थे। वह कोलकाता गए और वहां से अहमदाबाद रवाना हुए। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया,अशोक डिंडा दोपहर पौने चार बजे की फ्लाइट से अहमदाबाद जाएंगे और शाम को कोलकाता लौट आएंगे।
पहला टेस्ट शुरू हो चुका है, लिहाजा चयनकर्ताओं का मानना है कि डिंडा को रणजी मैच खेलने की अनुमति देना बेहतर होगा, ताकि वह अपने समय का सदुपयोग कर सके। बोर्ड के सूत्रों के अनुसार चयनकर्ता चाहते हैं कि टीम का 14वां और 15वां खिलाड़ी रणजी मैच खेल सके, ताकि उन्हें पर्याप्त मैच अभ्यास मिले।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं