विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2012

अब गुजरात के खिलाफ रणजी मैच खेलेंगे अशोक डिंडा

अब गुजरात के खिलाफ रणजी मैच खेलेंगे अशोक डिंडा
नई दिल्ली: बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा गुजरात के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रहा तीसरा रणजी ट्रॉफी मैच खेल सकेंगे। भारतीय टीम प्रबंधन से उन्हें इसकी अनुमति मिलने की पूरी उम्मीद है। ईशांत शर्मा को वाइरल होने के बाद बीसीसीआई ने डिंडा को स्टैंडबाय चुना। वह ईशांत के विकल्प के तौर पर टीम से जुड़े।

चयन की सूचना मिलने के समय डिंडा चंडीगढ़ में थे। वह कोलकाता गए और वहां से अहमदाबाद रवाना हुए। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया,अशोक डिंडा दोपहर पौने चार बजे की फ्लाइट से अहमदाबाद जाएंगे और शाम को कोलकाता लौट आएंगे।

पहला टेस्ट शुरू हो चुका है, लिहाजा चयनकर्ताओं का मानना है कि डिंडा को रणजी मैच खेलने की अनुमति देना बेहतर होगा, ताकि वह अपने समय का सदुपयोग कर सके। बोर्ड के सूत्रों के अनुसार चयनकर्ता चाहते हैं कि टीम का 14वां और 15वां खिलाड़ी रणजी मैच खेल सके, ताकि उन्हें पर्याप्त मैच अभ्यास मिले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अशोक डिंडा, रणजी ट्रॉ़फी, गुजरात बनाम बंगाल, Ashok Dinda, Ranji Trophy, Gujarat Vs Bengal