विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2016

आशीष नेहरा चोटिल, कम से कम दो मैचों से रहेंगे बाहर

आशीष नेहरा चोटिल, कम से कम दो मैचों से रहेंगे बाहर
आशीष नेहरा (फाइल फोटोन)
नई दिल्ली: भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ आशीष नेहरा चोटिल हो गए हैं। आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए इस सीजन के उनके पहले ही मैच में आशीष नेहरा चोटिल हो गए। उनको ग्रोइन में परेशानी महसूस हुई, जिसके बाद नेहरा तीसरे ओवर की अपनी पहली गेंद फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए और दोबारा फील्डिंग करने नहीं उतरे।

अगले दो मैचों में हिस्सा नहीं होंगे
आरसीबी से मिली 45 रनों की हार के बाद सनराइज़र्स कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया कि नेहरा की ग्रोइन की परेशानी दोबारा से उबर आई है और वह अगले दो मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। नेहरा ने अपने 2.1 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 21 रन दिए।

पूरे करियर में चोट की समस्या जूझना पड़ा
नेहरा को अपने पूरे करियर में चोट की समस्या से जूझना पड़ा है यही वजह है कि लंबे समय बाद उनके कमबैक को लेकर उनकी फिटनेस की तारीफ की जा रही थी। नेहरा ने 1999 में टेस्ट डेब्यू किया, लेकिन 2004 तक वह भारत के लिए सिर्फ 17 टेस्ट मैच ही खेले और उसके बाद टीम का हिस्सा नहीं बन सके।

वहीं अंतिम वनडे मैच उन्होंने 5 साल पहले 2011 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में सेमीफ़ाइनल खेला था, जिसके बाद उन्होंने 5 साल बाद टी-20 क्रिकेट में वापसी की और बिना चोटिल हुए इस वर्ष सभी टी-20 मैच खेले। एक मैच में उन्हें एशिया कप के दौरान आराम दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आशीष नेहरा, आशीष नेहरा चोटिल, आईपीएल-9, Ashish Nehra Injured, Ashish Nehra, IPL-9