एशेज शृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज शृंखला का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार को एडीलेड में शुरू होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के हवाले से कहा है कि टीम में बदलाव का न होना हमेशा सकारात्मक होता है।
क्लार्क ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमारी टीम आज जिस स्थिति में हैं, वह वास्तव में बहुत सकारात्मक है।'
क्लार्क पिछले दिनों दाहिने टखने की चोट से परेशान चल रहे थे, लेकिन बुधवार को उन्होंने दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए खुद को फिट बताया।
इसके अलावा क्लार्क ने अपनी टीम को सावधान भी किया कि ब्रिस्बेन टेस्ट में हार झेलने के बाद इंग्लैंड एडीलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी करने के उद्देश्य से ज्यादा तैयारी के साथ आएगी।
क्लार्क ने आगे कहा, 'मैं वास्तव में ब्रिस्बेन में अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी उत्साहित हूं, लेकिन यदि आप पिछले चार महीनों के हमारे परिणाम पर नजर डालेंगे तो हमारे पास शेखी बघारने के लिए कुछ नहीं है।'
ऑस्ट्रेलिया टीम :
डेविड वार्नर, क्रिस रोजर्स, शेन वाटसन, माइकल क्लार्क (कप्तान), स्टीव स्मिथ, जॉर्ज बैली, ब्रैड हैडिन, मिशेल जॉनसन, पीटर सीडल, रयान हैरिस, नैथन लीयोन, जेम्स फॉल्कनर।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं