Australia vs England, 2nd Test: एशेज सीरीज (Ashes 2021) के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शाानदार खेल दिखाया और इंग्लैंड को 275 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज में 2-0 से आगे हो गए हैं. अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार खेल दिखाया. बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन जो रूट (Joe Root) के पेट पर गेंद लग गई थी. दरअसल मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) की गेंद को डिफेंस करने की कोशिश में रूट विफल रहे थे जिसके कारण गेंद उनके पेट पर जाकर लगी. जिसके बाद टेस्ट मैच के चौथे दिन पहले सत्र के दौरान रूट मैदान पर चोटिल होने के कारण फील्डिंग करने नहीं आ पाए थे. लेकिन फिर उनकी चोट ठीक हुई तो वो मैदान पर वापस लौटे थे. लेकिन जब इंग्लैंड दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो रूट के साथ एक अजब वाकया देखने को मिला.
वसीम अकरम ने चुने नए 'Fab 4' खिलाड़ी, लिस्ट से इन दिग्गजों को बाहर कर चौंकाया
That has floored Root.
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 19, 2021
Ouch. #Ashes pic.twitter.com/JSbsdr9Z76
दरअसल चोटिल होने के कारण रूट अच्छी तरह से रन लेने के लिए भाग नहीं पा रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वहीं, रूट के रन लेने के स्टाइल को देखकर कमेंटेटरों ने भी इसका भरपूर मजाक बनाया था.
A lot of goodwill between the sides
— 7Cricket (@7Cricket) December 20, 2021
(As Root & Starc replay a certain incident) #Ashes pic.twitter.com/skiN0WPiQU
वहीं, टेस्ट मैच के पांचवें दिन हार के बाद जो रूट और मिशेल स्टार्क एक साथ बात करते हुए दिखे और साथ ही जिस गेंद पर इंग्लिश कप्तान चोटिल हुए थे उस घटना को फिर से रिक्रिएट करते हुए देखे गए. जिसे देखकर स्टार्क ठहाका लगाए बिना नहीं रह पाए. 7 क्रिकेट ने इसका वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है जिसपर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं.
"I was okay, I've had two children since..."
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) December 19, 2021
Sir Alastair Cook gives his immediate reaction to that Joe Root incident #Ashes pic.twitter.com/li79f9RgYh
इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भी रूट के चोट पर रिएक्ट किया और अपने पुराने दिनों को याद करते हुए उस घटना के बारे में बात कि जब एक टेस्ट मैच के दौरान उनको भी लगभग ऐसी ही चोट लगी थी. एलेस्टेयर कुक ने उस घटना को याद करते हुए कहा कि, उस घटना के बाद अब वह ठीक है और अब उनके दो बच्चे भी हो गए हैं. कुक के इस बात को सुनकर कमेंटेटर खूब जोर से हंसने लगे जाते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं