विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2015

ऐशेज़ 2015: विदेशी पिच पर जीतना स्टीवन स्मिथ का लक्ष्य

ऐशेज़ 2015: विदेशी पिच पर जीतना स्टीवन स्मिथ का लक्ष्य
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान स्टीवन स्मिथ ने विदेशी पिच पर टेस्ट मैच जीतने पर जोर दिया है। ओवल टेस्ट, माइकल क्लार्क का आखिरी टेस्ट होगा और स्मिथ के हाथों में टीम की कमान होगी लेकिन वे अभी से आगे की रणनीति बना चुके हैं।

ओवल टेस्ट में माइकल क्लार्क और क्रिस रॉज़र्स आखिरी टेस्ट होगा। ब्रैड हैडिन की टेस्ट में वापसी मुश्किल दिख रही है। टीम में कई और खिलाड़ी हैं जो आगे टेस्ट में नजर नहीं आ सकते हैं। ऐसे में स्मिथ ने आगे की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। नए टेस्ट कप्तान स्मिथ ने कहा, 'ऐशेज़ हार के बाद मेरे ख्याल से यहां से हमारी टीम का पहला लक्ष्य विदेश में ज्यादा टेस्ट सीरीज़ जीतने पर है। यह मेरे प्लानिंग में सबसे ऊपर है। विदेश में हमारा प्रदर्शन खराब है जिसे सुधारना होगा। '

स्मिथ ने कहा, 'क्लार्क के संन्यास के बाद बांग्लादेश दौरा, टीम का पहला दौरा होगा। इस दौरे पर हमारे पास मौका है दिखाने का कि हम माहौल के मुताबिक अपने खेल में बदलाव कर जीत सकते हैं। इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि इंग्लैंड में हमारा प्रदर्शन खराब था और हमने फ़ैन्स को निराश किया है।'

ऐसेज़ सीरीज़ का आखिरी टेस्ट 20 अगस्त से ओवल में खेला जाएगा जिसे स्मिथ खास मानते हैं। स्मिथ ने कहा कि ओवल टेस्ट ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खास है क्योंकि यह क्लार्क का आखिरी टेस्ट है और वे जीत के साथ विदाई पाने के हकदार हैं। स्मिथ ने कहा, 'क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के एक शानदार खिलाड़ी हैं। वे एक शानदार कप्तान रहे हैं। अगर हम उन्हें जीत के साथ विदाई दे सके तो यह क्लार्क के लिए खास होगा।'

26 साल के नए टेस्ट कप्तान ने स्वीकार किया कि समय से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम बदलाव के दौर में प्रवेश कर चुकी है, लेकिन वे इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ashes 2015, स्टीवन स्मिथ, आस्ट्रेलिया, आस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम, टेस्ट कप्तान, माइकल क्लार्क, टेस्ट सीरीज, Stewen Smith, Australia, Cricket, Cricket Test Series, Michael Clark
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com