विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2015

एशेज 2015 : स्मिथ-वोजेज ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला

एशेज 2015 : स्मिथ-वोजेज ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला
फाइल फोटो
नई दिल्ली: ओवल टेस्ट का पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों के नाम रहा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 287 रन बना लिए हैं। उपकप्तान स्टीव स्मिथ 78 और वोजेज 47 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। अपनी नाबाद 78 रन की पारी के दौरान स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर के 3000 रन पूरे कर लिए।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए उतारा। अपने करियर का अंतिम टेस्ट खेल रहे क्रिस रोजर्स और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई।

हालांकि डेविड वॉर्नर 85 रन बनाने के बाद भी शतक नहीं बना पाए। क्रिस रोजर्स 43 रन बनाकर आउट हुए। अपने करियर का अंतिम टेस्ट खेलने उतरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क इस पारी में महज 15 रन बना पाए।

हालांकि स्मिथ और वोजेज चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाकर ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में बनाए रखा।

इंग्लैंड पहले ही 3-1 के अंतर से एशेज़ सीरीज़ पर कब्जा जमा चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com