लॉर्ड्स टेस्ट में चोट लगने के बाद कुछ यूं मैदान पर नजर आए क्रिस रॉजर्स
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर क्रिस रॉज़र्स के एजबेस्टन टेस्ट के लिए फिट होने की उम्मीद है। रॉज़र्स ने सोमवार को नेट्स में अभ्यास किया। रविवार को लॉर्ड्स टेस्ट में चोट लगने के बाद उन्होंने पहली बार अभ्यास किया। उन्होंने एजबेस्टन के इनडोर स्टेडियम में एक घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
कोच डैरेन लेहमैन ने रॉज़र्स को अभ्यास कराया। इस दौरान रॉज़र्स ने बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी करते रहे।
सोमवार को ओपनर ने पूरी टीम के साथ मैदान में जाकर अभ्यास किया। रॉज़र्स ने बल्लेबाज़ी और फ़ील्डिंग दोनों किए। उन्होंने मिचेल स्टार्क, पैट कूमिंस और जोश हेज़लवुड की तेज़ गेंदों का सामना किया। प्रैक्टिस के बाद स्टार्क ने कहा, 'सबने अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाज़ी की और अगर रॉज़र्स को परेशानी नहीं हुई तो मेरे ख्याल से वह खेलने के फिट होंगे।'
रॉज़र्स को ऐशेज़ के लॉर्ड्स टेस्ट में सिर पर चोट लगी थी जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 173 रन की शानदार पारी खेली थी।
37 साल के रॉज़र्स को तीसरे टेस्ट (29 जुलाई से 2 अगस्त) में खेलने के लिए बुधवार तक अपनी फ़िटनेस साबित करनी है। अगर रॉज़र्स फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह शॉन मार्श, डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
कोच डैरेन लेहमैन ने रॉज़र्स को अभ्यास कराया। इस दौरान रॉज़र्स ने बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी करते रहे।
सोमवार को ओपनर ने पूरी टीम के साथ मैदान में जाकर अभ्यास किया। रॉज़र्स ने बल्लेबाज़ी और फ़ील्डिंग दोनों किए। उन्होंने मिचेल स्टार्क, पैट कूमिंस और जोश हेज़लवुड की तेज़ गेंदों का सामना किया। प्रैक्टिस के बाद स्टार्क ने कहा, 'सबने अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाज़ी की और अगर रॉज़र्स को परेशानी नहीं हुई तो मेरे ख्याल से वह खेलने के फिट होंगे।'
रॉज़र्स को ऐशेज़ के लॉर्ड्स टेस्ट में सिर पर चोट लगी थी जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 173 रन की शानदार पारी खेली थी।
37 साल के रॉज़र्स को तीसरे टेस्ट (29 जुलाई से 2 अगस्त) में खेलने के लिए बुधवार तक अपनी फ़िटनेस साबित करनी है। अगर रॉज़र्स फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह शॉन मार्श, डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं