Arshdeep Singh upcoming record : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सिंह इतिहास रचने के करीब है. बता दें कि इस सीजन अर्शदीप ने 15 विकेट चटका चुके हैं. टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के एक एडीशन में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड अफगानिस्तान के फझलहक फारूखी के नाम है. फझलहक फारूखी ने इस सीजन टी20 वर्ल्ड कप में कुल 17 विकेट लिए हैं. लेकिन अब इस रिकॉर्ड को अर्शदीप सिंह तोड़ सकते हैं, बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाने वाला है. सेमीफाइनल मैच में यदि अर्शदीप सिंह 3 विकेट लेने में सफल रहे तो भारत का यह युवा गेंदबाज एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. और फझलहक फारूखी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. (IND vs ENG T20 World Cup 2024 Semi Final)
ये भी पढ़े- "दिमाग को खोलना भी...", रोहित शर्मा ने इंजमाम उल हक को ऐसा जवाब देकर मचाई खलबली, पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज के होश उड़ जाएंगे
फझलहक फारूखी के नाम 17 विकेट दर्ज हैं. फारूखी का सफर टी-20 वर्ल्ड कप से खत्म हो गया है. पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब फारूखी 17 विकेट से आगे नहीं जा सकते हैं. जिससे अब अर्शदीप के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर यह रिकॉर्ड अपना बनाने का मौका होगा. वहीं, इस मामले में तीसरे नंबर पर वानिंदु हसरंगा है. हसरंगा ने 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में 16 विकेट लिए थे. इसके बाद मेंडिस का नाम आता है. मेंडिस ने 2012 के टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 15 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी.
टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
17- फजलहक फारूकी - अफगानिस्तान - 2024
16 - वानिंदु हसरंगा - श्रीलंका - 2021
15 - अजंता मेंडिस - श्रीलंका - 2012
15 - वानिंदु हसरंगा - श्रीलंका - 2022
15 - अर्शदीप सिंह - भारत - 2024
हार्दिक पंड्या के पास भी इतिहास रचने का मौका
अब इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में यदि हार्दिक पंड्या 3 विकेट लेने में सफल रहे तो हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेदंबाज बन जाएंगे. अबतक हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ 14 विकेट चटकाए हैं. युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच में कुल 16 विकेट लिए हैं.
रोहित के पास विराट का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
टी-20 वर्ल्डकप के इतिहास में रोहित शर्मा के नाम अबतक कुल 1154 रन दर्ज हैं. वहीं, कोहली ने 1207 रन बनाए हैं. ऐसे में रोहित के पास विराट का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. हालांकि विराट भी आजका मैच खेल रहे हैं. यानी टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दोनों एक दूसरे से आगे निकलने की रेस में बने रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं