
अर्जुन को अक्सर अपने पिता सचिन तेंदुलकर के मार्गदर्शन में अभ्यास करते देखा जाता है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हरफनमौला की हैसियत से खेलते हैं अर्जुन तेंदुलकर
नेट के दौरान उनकी यॉर्कर बेयरस्टॉ के पंजे में लगी
बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं अर्जुन
समाचार पत्र डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड टीम का सपोर्ट स्टॉफ बेयरस्टॉ की चोट पर निगरानी रखे हुए है. इंग्लैंड की खुशकिस्मती से 27 साल के बेयरस्टॉ के बाएं पैर पर लगी यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. यह पहली बार नहीं है जब अर्जुन को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ अभ्यास करते देखा गया है. तेंदुलकर परिवार का लार्ड्स के पास घर है और उन्हें इस ऐतिहासिक ग्राउंड पर अकसर देखा जाता रहा है. पिछले साल अर्जुन को इंटर जोनल टूर्नामेंट के लिए वेस्ट जोन की अंडर -16 टीम में चुना गया था. पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी अर्जुन को तेज गेंदबाजी के टिप्स दे चुके हैं. अकरम की तरह अर्जुन भी बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं