
Sachin Tendulkar on Arjun Tendulkar: सितंबर 24 को सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपना 25वां बर्थडे मनाया. अपने बेटे के जन्मदिवस पर सचिन ने एक खास मैसेज शेयर किया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अर्जुन के लिए सचिन ने दिल जीतने वाली बात लिखी है. अर्जुन के लिए सचिन ने अपने पोस्ट में लिखा, "मेरे बेटे अर्जुन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! जीवन के प्रति तुम्हारा प्यार और अथक समर्पण मुझे हर दिन प्रेरित करता है. आज सुबह तुम्हें जिम जाते देखना तुम्हारी अविश्वसनीय कार्य नीति को दर्शाता है. मुझे तुम पर हमेशा गर्व है. अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक और साल की शुभकामनाएं"
Happy birthday to my amazing son, Arjun! Your love for life and relentless dedication inspire me every day. Watching you hit the gym first thing this morning just shows your incredible work ethic. Proud of you always! Here's to another year of chasing your dreams! 🎉💪 pic.twitter.com/1oXanWFhRE
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 24, 2024
अर्जुन ने अपनी गेंदबाजी से दिखाया जलवा
अर्जुन ने अब तक सीनियर लेवल पर तीनों फॉर्मेट में 49 प्रतिस्पर्धी मैच खेले हैं और 68 विकेट लिए हैं. 13 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 21 विकेट लिए हैं. 25 वर्षीय खिलाड़ी ने डॉ. कैप्टन थिमप्पाया मेमोरियल टूर्नामेंट में मेजबान कर्नाटक पर गोवा की पारी में नौ विकेट लेकर कमाल कर दिया था.
केएससीए इलेवन में ज्यादातर अंडर-19 और अंडर-23 खिलाड़ी शामिल थे, जिसमें केवल दो स्थापित नाम, निकिन जोस और ग्लव्समैन शरत श्रीनिवास - प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. अर्जुन ने दो पारियों में 26.3 ओवर में 87 रन देकर 9 विकेट चटकाए. पहली पारी में कर्नाटक की टीम 36.5 ओवर में 103 रन पर ढेर हो गई, जिसमें तेंदुलकर जूनियर ने 13 ओवर में 41 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं