विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2015

एक्सक्लूसिव : ...तो इसलिए अनुष्का शर्मा वर्ल्ड कप मैच देखने नहीं पहुंच पाईं

एक्सक्लूसिव : ...तो इसलिए अनुष्का शर्मा वर्ल्ड कप मैच देखने नहीं पहुंच पाईं
मुंबई:

टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली की खास दोस्त बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा 6 मार्च के बाद वर्ल्डकप देखने ऑस्ट्रेलिया जाएंगी। अनुष्का शायद वर्ल्ड कप के पहले ही मैच से वहां मौजूद होतीं, मगर उनकी फिल्म 'एनएच 10' 6 मार्च को रिलीज हो रही है और चूंकि वह इस फिल्म की निर्माता हैं इसलिए फिल्म के प्रचार से लेकर रिलीज में व्यस्त हैं इसलिए वह ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंच पाईं।

अनुष्का ने हमसे बात करते हुए कहा कि 'वह अभी अपनी फिल्म 'एन एच 10' के प्रचार और रिलीज़ की तैयारियों में व्यस्त हैं। 6 मार्च जब उनकी फिल्म रिलीज हो जाएगी, उसके बाद वह वर्ल्ड कप देखने ऑस्ट्रेलिया जा सकती हैं। अनुष्का ने यह भी कहा कि 'जब मैं जाऊंगी तब आप सब मुझे टीवी पर देख ही लेंगे।

इससे पहले अनुष्का ने पकिस्तान पर बड़ी फतेह के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को एसएमएस करके बधाई दी और विराट कोहली को उनकी अच्छी परफॉरमेंस के लिए बधाई के एसएमएस किए। जब हमने अनुष्का से विराट के शतक के बारे में पूछा तो थोड़ा हिचकिचाते और संकोच के लहजे में अनुष्का ने हंसते हुए बताया कि "कल एक ऐड की शूटिंग के कारण लगातार मैच नहीं देख पाई, लेकिन बीच-बीच में टीवी पर नज़र थी। यह जीत बड़ी है और देखकर मज़ा आया। विराट ने अच्छी बल्लेबाजी की, मैंने 2-3 लोगों को एसएमएस किया और बधाई दी।

पिछले कुछ समय से अनुष्का और विराट की दोस्ती के खूब चर्चे हैं। क्रिकेट स्टेडियम में अनुष्का अक्सर विराट को बल्लेबाज़ी  करते हुए देखते नजर आती हैं। वर्ल्ड कप में भी यही उम्मीद थी कि अनुष्का ऑस्ट्रेलिया में होंगी, मगर फिल्म की रिलीज की वजह से अब तक नहीं जा पाई हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा और इनकी फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला तो अनुष्का स्टेडियम में 6 मार्च के बाद टीम इंडिया और विराट का हौसला बढ़ाती नजर आएंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया जाएंगी अनुष्का, आईसीसी वर्ल्डकप 2015, ICC World Cup 2015, Anushka Sharma, Virat Kohli