
Virat Kohli Anushka Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा देश के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं. दोनों की ट्यूमिंग और एक दूसरे को लेकर अंडरस्टेडिंग देखते ही बनती है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें अनुष्का शर्मा विराट कोहली को स्लेज करते हुए और उनके आक्रामक सेलिब्रेशन की नकल उतारते हुए नज़र आ रही हैं. फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
Fun moments between Virat Kohli and Anushka Sharma.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 27, 2023
Anushka imitating Virat's celebration was the best! pic.twitter.com/e3ono4oXlG
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में एक इवेंट में साथ नजर आए और दोनों के बीच हुई नोक-झोंक ने सबका दिल जीत लिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री ने अनुष्का शर्मा ने कई गेम खेले, जिन्होंने दर्शकों का मनोरंजन किया, उनकी बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. चैट शो के दौरान, अनुष्का से कोहली को स्लेज करने के लिए कहा गया और उन्हें विकेटकीपिंग करने के लिए कहा गया, जिसके बाद वे एक स्टीक स्लेज लेकर आईं और विराट से कहा, "आज 24 अप्रैल है, आज तो रन बना ले कोहली."
इस पर विराट कहते हैं "जितनी तुम्हारी पूरी टीम ने अप्रैल, मई, जून, जुलाई में रन नहीं बनाए हैं उतने मैच हैं मेरे. इसके अलावा अनुष्का को पहले ही विकेट लेने के बाद कोहली के जश्न की नकल करने के लिए कहा गया था.बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान दूसरी टीम के विकेट गिरने पर अपने आक्रामक जश्न के लिए जाने जाते हैं और अनुष्का उनकी इस भावना को पकड़ने में सफल रही. अनुष्का पूरे हॉल में दौड़ी और जोरदार तरीके से जश्न मनाया, कोहली भी इस दौरान हंसते रहे.
फिर कोहली ने कहा “देखो, ये सब चीजें होती हैं पल में, ये बार बार चला के ऐसे मत किया करो यार, मेरे को बड़ी शर्म आती है”, कोहली ने टीवी की ओर इशारा करते हुए कहा लेकिन फैंस ने अनुष्का के प्रयास की सराहना की.
--- ये भी पढ़ें ---
* GT के खिलाफ Qualifier 2 से पहले Cameron Green का बड़ा बयान, 'दुनिया में सबसे आसान...'
* Naveen Ul Haq के जश्न के अंदाज पर Sunil Gavaskar का बड़ा बयान, "इसे समझ नहीं पाया"
LSG vs MI IPL 2023 Eliminator: Lucknow Tournament से बाहर, Qualifier-2 में अब MI की भिड़ंत GT से
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं