विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2017

अनिल कुंबले को जन्‍मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने इस खास अंदाज में दी बधाई

अपनी स्पिन गेंदबाजी से भारतीय टीम को कई सफलताएं दिलाने वाले अनिल कुंबले मंगलवार को 47 साल के हो गए.

अनिल कुंबले को जन्‍मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने इस खास अंदाज में दी बधाई
वीरेंद्र सहवाग ने अनिल कुंबले को बधाई देते हुए उन्‍हें देश का 'सबसे बड़ा धन' बताया है (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: अपनी स्पिन गेंदबाजी से भारतीय टीम को कई सफलताएं दिलाने वाले अनिल कुंबले मंगलवार को 47 साल के हो गए. इस मौके पर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग सहित कुंबले के साथ क्रिकेट खेलने वाले कई खिलाड़ि‍यों ने उन्‍हें बधाई दी है. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सहवाग ने धनतेरस के मौके पर कुंबले को अलग ही अंदाज में 'विश' किया है. सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा,  'धनतेरस के दिन भारत के महानतम 'धन' अनिल कुंबले भाई को जन्मदिन की बधाई. 'जय जय शिव शंभु, हैप्पी बर्थडे जंबो!' मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने कुंबले को बधाई देते हुए लिखा, 'जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. आप आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा रहे हैं और आने वाले समय में भी आप प्रेरणा रहेंगे.' इस मैसेज के साथ सचिन ने कुंबले से संबंधित चार चस्वीरें भी शेयर की हैं, इसमें कुंबले के 2002 के एंटीगा टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ जबड़ा टूटा होने के बावजूद गेंदबाजी करने वाला फोटो और वर्ष 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 'परफेक्‍ट 10' विकेल लेने वाली खबर शामिल है.

यह भी पढ़ें : कुंबले को 'परफेक्‍ट 10' से वंचित करने के लिए वकार ने बनाई थी यह योजना

क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ, सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने भी कुंबले को जन्‍मदिन पर बधाई दी है. कैफ ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आपको जन्‍मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं अनिल भाई. आपके सारे सपने सच हों.' कुंबले के गेंदबाजी में सहयोगी रहे हरभजन ने भी बधाई देते हुए अपने संदेश में लिखा, 'एक परफेक्ट रोल मॉडल. बहुतों की प्रेरणा, बेहद विनम्र इंसान. जन्मदिन की बधाई! गॉड ब्लेस.'

वीडियो: गावस्‍कर बोले, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप और चहल
गौरतलब है कि कुंबले का जन्म 17 अक्टूबर 1970 को बेंगलुरु में हुआ था. बेहद सटीक गेंदबाजी शुरू से ही उनकी खासियत रही. कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 29.65 के एवरेज से 619 विकेट और वनडे में 30.9 के औसत से 337 विकेट हासिल किए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com