विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2013

मैक्सवेल पर मोटी कीमत लगाना सही फैसला : कुंबले

मैक्सवेल पर मोटी कीमत लगाना सही फैसला : कुंबले
चेन्नई: मुंबई इंडियन्स ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल नीलामी के दौरान 10 लाख डालर (लगभग 5.30 करोड़ रुपये) में खरीदने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह अच्छी खरीद है और वह उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनके लिए फ्रेंचाइजी ने पूर्व में योजना बनाई थी।

मुंबई इंडियन्स की मालिक नीता अंबानी ने कहा, वह दीयमान खिलाड़ी है। वह बल्लेबाजी कर सकता है, गेंदबाजी कर सकता है और मैं समझती हूं कि वह बेहतरीन क्षेत्ररक्षक है। हमने यहां आने से पहले कुछ खिलाड़ियों को अपने दिमाग में रखा था और वह उनमें से एक था।

मुंबई के मेंटर अनिल कुंबले भी मैक्सवेल को टीम से जोड़कर उत्साहित थे। उन्होंने कहा, एक उदीयमान खिलाड़ी के लिए यह बड़ी बात है। वह आकर्षक खिलाड़ी और हमारे लिए अच्छी खरीद है। ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण करने से पहले से मैं उसे जानता हूं। वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ टेस्ट शृंखला खेलने के लिए भारत आएगा।

मुंबई इंडियन्स ने रिकी पोंटिंग को उनके आधार मूल्य चार लाख डॉलर में खरीदा। अंबानी और कुंबले दोनों ने कहा कि यह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरक साबित होगा। अंबानी ने कहा, हमारे पास अब रिकी और सचिन के रूप में दो महान खिलाड़ी हैं और दोनों टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरक होंगे। कुंबले ने कहा, पोंटिंग का टीम में होना अच्छा है। उन्हें काफी अनुभव है और इससे टीम में अंबाती रायुडु और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को फायदा होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, आईपीएल नीलामी, ग्लेन मैक्सवेल, रिकी पोंटिंग, IPL, IPL 2013, Glenn Maxwell, Ricky Ponting