विज्ञापन

T20 WC 2024: अनिल कुंबले ने सुपर-8 के लिए इस भारतीय तेज गेंदबाज पर जताया भरोसा, इस नाम को कर दिया बाहर

Anil Kumble on Team India T20 WC Super-8: टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मुकाबला 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी

T20 WC 2024: अनिल कुंबले ने सुपर-8 के लिए इस भारतीय तेज गेंदबाज पर जताया भरोसा, इस नाम को कर दिया बाहर
Anil Kumble Picks his Favourite for T20 WC Super-8

Anil Kumble Picks Arshdeep Singh for T20 WC Super-8: पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले ने कहा कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप के सुपर आठ राउंड में वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले मैचों में अगर दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करती है तो मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मोहम्मद सिराज की जगह बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में मौका मिलना चाहिये. अर्शदीप (Arshdeep Singh in T20 WC 2024) ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अमेरिका के खिलाफ नौ रन देकर चार विकेट झटके. भारतीय टीम ने इस मैच को सात विकेट से जीता.

तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah in T20 WC 2024) टीम के पहली पसंद के गेंदबाज है और कुंबले का मानना है कि इस विभाग में अर्शदीप और हरफनमौला हार्दिक पंड्या (Hardik Pamdya Bow को यह जिम्मेदारी उठानी चाहिये.

कुंबले ने इस खिलाड़ी पर जताया भरोसा

कुंबले ने ‘ईएसपीनक्रिकइंफो' से कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि जिस तरह से उसने (अर्शदीप) ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में गेंदबाजी की और उसके पास टी20 क्रिकेट के लिए जिस तरह की विविधता है उससे मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से उसे मोहम्मद सिराज से आगे है.''

उन्होंने कहा, ‘‘  अगर भारत  दो तेज गेंदबाजों और हार्दिक पंड्या के साथ जाने का विकल्प अपनाता है तो अर्शदीप बायें हाथ के गेंदबाज होने के कारण विविधता भी मुहैया करायेंगे.'' अर्शदीप ने अब तक टी20 विश्व कप के तीनों मैचों में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 6.2 की इकॉनमी और 10.28 के स्ट्राइक रेट से सात विकेट लिए हैं. इसकी तुलना में सिराज ने तीन मैचों में 66 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ एक विकेट लिया है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Nicholas Pooran: निकोलस पूरन ने टी20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा मचाई खलबली, रिजवान, बटलर समेत कई दिग्गज छूटे पीछे
T20 WC 2024: अनिल कुंबले ने सुपर-8 के लिए इस भारतीय तेज गेंदबाज पर जताया भरोसा, इस नाम को कर दिया बाहर
Virat Kohli sledges Shakib Al Hasan after Bangladesh great lands two perfect yorkers Malinga bana hua hai
Next Article
"मलिंगा बना हुआ है...", Virat Kohli ने शाकिब अल हसन को किया स्लेज, बांग्लादेशी ऑलराउंडर का ऐसा था रिएक्शन, Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com