विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2016

रवि शास्त्री के सबसे तेज दोहरे शतक के रिकॉर्ड की हुई बराबरी, टेस्ट में सहवाग का नाम 4 बार दर्ज

रवि शास्त्री के सबसे तेज दोहरे शतक के रिकॉर्ड की हुई बराबरी, टेस्ट में सहवाग का नाम 4 बार दर्ज
वीरेंद्र सहवाग ने सबसे तेज दोहरा शतक श्रीलंका के खिलाफ 168 गेदों में लगाया था (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: इंग्लैंड के 19 साल के एन्यूरिन डोनाल्ड ने पिछले दिनों फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इतिहास रचते हुए सबसे तेज दोहरा शतक जड़ दिया है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री के 31 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यदि इंटरनेशनल क्रिकेट की बात की जाए, तो सबसे तेज दोहरे शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नैथन एस्टल के नाम है, वहीं टॉप-10 की सूची में एकमात्र भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हैं, जिनका नाम इसमें 4 बार दर्ज है। इस मामले में वह सबसे आगे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं एन्यूरिन डोनाल्ड, रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग और नैथन एस्टल की उपलब्धियों के बारे में-

सबसे पहले बात ग्लामॉर्गन के एन्यूरिन डोनाल्ड की, जिन्होंने इससे पहले एक भी शतक नहीं लगाया था। डोनाल्ड ने काउंटी चैंपियनशिप के दूसरे डिवीजन में डर्बीशर के खिलाफ सबसे तेज दोहरा शतक ठोककर इतिहास रचा। 19 वर्षीय डोनाल्ड ने 123 गेंदों में 15 छक्कों की मदद से 200 रन बनाकर शास्त्री के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने 150 और 200 रन का आंकड़ा छक्के से पूरा किया। उन्होंने 136 गेंदों में कुल 234 रनों की पारी खेली। डोनाल्ड जब बल्लेबाजी करने आए उस समय टीम का स्कोर 3 विकेट पर 96 रन था। डोनाल्ड ने अपनी पारी के दौरान 26 चौके जड़े।

31 साल पहले शास्त्री ने किया था कमाल
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने 1985 में यह कारनामा किया था। शास्त्री ने 1985 में मुंबई की तरफ से खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ 123 गेंदों में दोहरा शतक जमाकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड बनाया था। अब लगभग 31 साल बाद इंग्लैंड के डोनाल्ड उनका रिकॉर्ड तोड़ तो नहीं सके, लेकिन उसकी बराबरी कर ली। रवि शास्त्री हाल ही में टीम इंडिया के कोच के चयन को लेकर सौरव गांगुली के साथ विवाद के चलते काफी चर्चा में रहे। वैसे भी शास्त्री का क्रिकेट करियर शानदार रहा है और उनके नाम जहां इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट में 11 शतक हैं, वहीं फर्स्ट क्लास में 34 शतक दर्ज हैं।   

सहवाग ने 4 बार किया कारनामा
तेज शतक बनाने की बात हो, तो टीम इंडिया के वीरू का नाम उसमें न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। हो भी क्यों न वीरू का खेलने का अंदाज भी तो कुछ ऐसा ही था। खुद वीरू का फंडा देखिए- 'बीच (मिडिल स्टंप) की बॉल रोक, बाकी बॉल ठोक के'। सबसे तेज दोहरे शतक की टॉप-10 सूची में सहवाग का नाम एक बार नहीं, बल्कि 4 बार दर्ज है। वह सूची में तीसरे, चौथे, छठे और दसवें नंबर पर हैं। खास बात यह कि इस सूची में शामिल वह एकमात्र भारतीय हैं और 2 तेज दोहरे शतक उन्होंने विदेशी धरती पर पाकिस्तान के खिलाफ जड़े हैं। सहवाग के चार तेज दोहरे टेस्ट शतक इस प्रकार हैं-
  • 168 गेंदों में 200- श्रीलंका के खिलाफ (मुंबई, 2009-10)
  • 182 गेंदों में 200- पाकिस्तान के खिलाफ (लाहौर, 2005-06)
  • 194 गेंदों में 200- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (चेन्नई, 2008)
  • 222 गेंदों में 200- पाकिस्तान के खिलाफ (मुल्तान, 2003-04)

वर्ल्ड में एस्टल हैं नंबर वन, स्टोक्स दूसरे नंबर पर
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के नैथन एस्टल नंबर वन पर काबिज हैं। उन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 222 रन की पारी खेली थी। इसमें उन्होंने 153 गेंदों में 200 रन बना दिए थे। एस्टल के नाम टेस्ट में 11 शतक हैं। एस्टल के बाद इस सूची में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर केपटाउन में 2015-16 में 163 गेंदों में 200 रन बनाकर इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
रवि शास्त्री के सबसे तेज दोहरे शतक के रिकॉर्ड की हुई बराबरी, टेस्ट में सहवाग का नाम 4 बार दर्ज
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com