विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2015

तब लगा था इंग्लैंड की कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे एलिस्टेयर कुक : एंडरसन

तब लगा था इंग्लैंड की कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे एलिस्टेयर कुक : एंडरसन
जेम्स एंडरसन (फाइल फोटो)
लंदन: इंग्लैड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने स्वीकार किया है कि उन्हें इस बात का डर था कि आलोचनाओं से परेशान होकर एलिस्टेयर कुक कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए पिछले 18 महीने काफी चुनौती वाले रहे, हालांकि पिछली असफलताओं को पीछे छोड़ते हुए वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस समय जारी एशेज सीरीज अपने नाम कर चुके हैं।

बुरे दौर से गुजरने के दौरान कुक की नेतृत्व शैली पर काफी सवाल उठाए गए। यहां तक कि आलोचक कुक को टीम में चुने जाने पर भी सवाल करने लगे।

समाचार पत्र 'द सन' ने रविवार को एंडरसन के हवाले से कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो एक समय मैं सोचने लगा था कि कुक कप्तानी से इस्तीफा दे देगा। उसकी नेतृत्व शैली की आलोचना की गई, यहां तक कि उसके निजी प्रदर्शन पर भी सवाल उठाए गए। उस पर चारों ओर से हमले किए गए।'

एंडरसन ने कहा, 'लेकिन कुक का सम्मान कभी भी कम नहीं हुआ और खिलाड़ियों का समर्थन उन्हें मिलता रहा। अब वह डब्ल्यूजी ग्रेस और माइक ब्रेयर्ले के बाद दो एशेज जीताने वाला इंग्लैंड का तीसरा कप्तान बन चुका है।'

इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज में हुए चौथे टेस्ट में मैच के तीसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को पारी और 78 रनों के विशाल अंतर से मात देकर पांच मैचों की एशेज सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लैड, जेम्स एंडरसन, गेंदबाज, एलिस्टेयर कुक, ऑस्ट्रेलिया, एशेज, James Anderson, Alastair Cook, Ashes 2015, Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com