विज्ञापन
This Article is From May 22, 2015

आईपीएल-8 में बन गया यह अनोखा रिकॉर्ड

आईपीएल-8 में बन गया यह अनोखा रिकॉर्ड
आईपीएल सीजन-8 में ऐसा रिकॉर्ड बन गया है, जो अब तक किसी आईपीएल सीजन में नहीं बना था। इस सीजन में अब तक जिन 55 मुक़ाबलों का नतीजा निकला है, उनमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम फ़ायदे में रही है।

इन मैचों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 31 बार मैच जीतने में कामयाब रही, जबकि 23 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा। एक मैच टाई रहा। ये पहला मौका है जब आईपीएल के किसी सीजन में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को इतना फ़ायदा हुआ है।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जीत और हार का अनुपात 1.35 के करीब है। अगर आप पिछले सीजन से ही तुलना करें तो ये दोगुने से ज़्यादा है। पिछले सीजन में पहले खेलने वाली टीम महज 22 मौकों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी, जबकि 37 मौकों पर दूसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई थी। 2014 में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जीत और हार का अनुपात 0.59 था।

वैसे इस सीजन से पहले आईपीएल के पहले सात सीजन में कुल 457 मैचों का नतीजा निकला है और उसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 204 जीतने में कामयाब रही, वहीं बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 248 मैच जीतने में कामयाब हुई।

आईपीएल के पहले सात सीजन में महज 2010 का सीजन ऐसा था, जब पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीते थे। 2010 में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 31 मैच जीते थे, जबकि 28 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। 2013 में पहले बल्लेबाज़ी और बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 37-37 मैच जीते थे, यानी तब मुक़ाबला बराबरी पर था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल-8, आईपीएल रिकॉर्ड, इंडियन प्रीमियर लीग, चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियन्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, IPL-8, IPL Records, Chennai Superkings, Rajasthan Royals, Mumbai Indians
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com