विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2012

मनोज तिवारी की जगह रायुडू भारत की ट्वेंटी-20 टीम में शामिल

मनोज तिवारी की जगह रायुडू भारत की ट्वेंटी-20 टीम में शामिल
मुंबई: इंग्लिश क्रिकेट टीम के साथ खेली जाने वाली दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला के लिए चोटिल बल्लेबाज मनोज तिवारी की जगह अम्बाती रायुडू को शामिल किया गया है। तिवारी इस समय मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी घोषणा की।

27 वर्षीय तिवारी को अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने पुणे (20 दिसम्बर) और मुम्बई (22 दिसम्बर) में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए रविवार को टीम में शामिल किया था।

दाएं हाथ के बल्लेबाज रायुडू पहली बार भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। रायुडू वर्तमान में रणजी ट्रॉफी के इस सत्र के छह मैचों में बड़ौदा के लिए चार अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं।

भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ जारी चार टेस्ट मैचों की शृंखला का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 13 दिसम्बर से खेलना है। इसके बाद ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला खेली जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ambati Rayudu, Manoj Tiwary, अम्बाती रायुडू, मनोज तिवारी, T20, India Vs England, टी20, भारत बनाम इंग्लैंड