Alzarri Joseph Clash With West Indies Captain Shai Hope: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में जरुर वेस्टइंडीज की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही, लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे कोई देख हर कोई आश्चर्यचकित रह गया. दरअसल, यह वाक्या इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान चौथे ओवर में देखने को मिला. विपक्षी टीम की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने यह ओवर डाला. उससे पहले अल्जारी को कप्तान शाई होप के साथ मैदान में लंबी चर्चा करते हुए देखा गया. उनकी बातों से नजर आ रहा था कि वह क्षेत्ररक्षण पर बातचीत कर रहे हैं. मगर कप्तान ने उनके मन मुताबिक फील्डिंग नहीं सजाई. नतीजा यह रहा कि वह बीच मैदान में ही आग बबूला हो गए.
सफलता प्राप्त होने के बावजूद अल्जारी का कम नहीं हुआ गुस्सा
अल्जारी जोसेफ ने अपने इसी ओवर की चौथी गेंद पर जॉर्डन कॉक्स के रूप में सफलता हासिल की, लेकिन इसके बावजूद उनका गुस्सा कम नहीं हुआ. खिलाड़ी जब उनके पास जश्न मनाने आए तो वह अचानक भड़क गए और अपना दोनों हाथ ऊपर उठाते हुए गुस्से का इजहार किया. हद तो तब हो गई जब उन्होंने ओवर की समाप्ति होते ही मैदान छोड़ दिया. मगर ज्यादा देर तक वह मैदान से बाहर नहीं रहे. कोच डैरेन सैमी के समझाने के बाद उन्होंने दोबारा वापसी की और टीम के लिए काफी किफायती गेंदबाजी की.
Gets angry! 😡
— FanCode (@FanCode) November 6, 2024
Bowls a wicket maiden 👊
Leaves 🤯
An eventful start to the game for Alzarri Joseph! 😬#WIvENGonFanCode pic.twitter.com/2OXbk0VxWt
अल्जारी ने गुस्से में फेंकी 148 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद
आपको जानकर हैरानी होगी कि अल्जारी को जिस गेंद पर जॉर्डन की सफलता हासिल हुई. वह 148 किमी प्रति घंटे की स्पीड से थी. एक तरह से देखा जाए तो कैरेबियन टीम के लिए अल्जारी का गुस्सा फायदेमंद रहा. उन्होंने पिछले मुकाबले में अपनी टीम के लिए कुल 10 ओवरों की गेंदबाजी की. इस दौरान एक मेडन ओवर फेंकते हुए 45 रन कर्च कर 2 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें- मोहम्मद रिजवान के पास वो हासिल करने का मौका जो आजतक कोई पाकिस्तानी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं कर पाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं