
Suryakumar Yadav's Total earning: जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में शनिवार को भारत की खिताबी जीत में यूं तो सभी खिलाड़ियों ने योगादन दिया. और सभी के योगदान की जोर-शोर से चर्चा हो रही है. फिर चाहे फाइनल में विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी हो यह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्लेयर ऑफ द सीरीज बनना. लेकिन एक चर्चा जिसने सभी को अपनी ओर खींचा है, वह है फाइनल में आखिरी पलों में सूर्यकुमार यादव (Suryaumar Yadav) का चमत्कारिक कैच, जिसने एक हाथ से निकला हुआ मुकाबला भारत की झोली में डाल दिया. इसी के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जोर-शोरे से चर्चा है. फैंस उनके बारे में जानने को बेकरार है. उनके नाम और उनके बारे में सर्च कर रहे हैं. चलिए आपको यादव के तमाम पहलुओं के बारे में बताते हैं
आईपीएल से कमा चुके हैं कुल इतनी रकम
सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस ने साल 2011 में अपने से जोड़ा था. तब वह साल 2013 तक हर साल दस लाख रुपये फीस पाते रहे, लेकिन साल 2014 स लेकर साल 2017 तक उन्हें केकेआर से सालाना 70 लाख रुपये मिले. सूर्या जब 2018 में मुंबई आए, तो साल 2018 से साल 2021 तक उन्हें तीन करोड़, 20 लाख रुपये सालना फीस मिली. प्रदर्शन बेहतर हुआ, तो उनकी फीस भी लगभग तीन गुना हो गई. इसने उनकी पिछले दो साल में नेटवर्थ में लगभग तीन गुना का इजाफा करने में मदद की है. फिलहाल सूर्या सालाना आठ करोड़ रुपये फीस वसूल रहे हैं. कुल मिलाकर वह आईपीएल से अभी तक 31 करोड़ और 90 लाख र रुपये कमा चुके हैं

बीसीसीआई से सालान मिलता है इतना पैसा
बीसीसीआई से सालाना अनुबंध से यादव को तीन करोड़ रुपये मिलते हैं, तो इसके अलावा हर वनडे के लिए छह और प्रति टी20 मैच के लिए तीन लाख रुपये फीस भ मिलती है.
यादव करते हैं इतने ब्रांड के लिए विज्ञापन
सूर्यकुमार यादव करीब दर्जन भर बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबैस्डर हैं. वह जियो सिनेमा, रॉयल स्टैग, यूनीस्कॉलर्स, मैक्सिमा स्मार्टवॉच, रिबॉक, ड्रीम11, पिंटोला, बोल्ट ऑडियो और एएस कंपनी के विज्ञापन करते हैं. इसके अलावा और भी ब्रांड उनके पास हैं, तो वहीं विश्व कप के बाद इसमें और इजाफा होने जा रहा है.
प्रति ब्रांड इतनी फीस वसूलते हैं यादव
साल 2022 तक यादव की प्रति विज्ञापन फीस सालना 65 लाख रुपये थी, लेकिन फिलहाल वह प्रति ब्रांड करीब 1.50-2.00 करोड़ रुपये सालाना फीस वसूलते हैं. निश्चित तौर पर अब उनकी ब्रांड फीस भी बढ़ेगी, तो अगले साल आईपीएल नीलामी में भी उनकी कीमत कम से कम पंद्रह करोड़ रुपये के आस-पास या इससे ज्यादा निकल सकती है.

करीब दस करोड़ के मकान में रहते है
सूर्यकुमार यादव मुंबई के चेंबूर इलाके में अनुशक्ति नगर में एक लग्जरी अपार्टमेंट के मालिक हैं. जिस मकान में वह रहते हैं, उसकी कीमत फिलहाल आठ से दस करोड़ रुपये के बीच है.
करीब दस गाड़ियों के मालिक हैं सूर्यकुमार
यादव के पास मर्सिडीज-बेंज (2.15 करोड़), रेंज रोवर वेलार (90 लाख), ऑडी ए-6 (60 लाख), निसन जोंगा (15 लाख), मर्सिडीज-बेंज GLS 400 D (1.29 करोड़), BMW 5 सीरीज 53Od M Sport (74.49 लाख), हुंडई I20 (11.20 लाखऱ), फॉर्चूलनर (50.74 लाख) और मिनी कूपर S (41.20 लाख) को मिलाकर करीब दस गाड़ियां हैं.
इतनी नेटवर्थ के मालिक हैं सूर्यकुमार यादव
पिछले चार साल में यादव की नेटवर्थ=(कुल संपत्ति-कुल देनदारी) करीब चार गुना बढ़ी है. उनकी कमाई में बहुत ही तेजी से इजाफा हुआ है, जिसे सहज ही समझा जा सकता है और फिलहाल सूर्यकुमार यादव (60 से 65 करोड़) रुपये की नेटवर्थ के मालिक हैं, जिसके आगे भी तेजी से फलने-फूलने की उम्मीद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं