"एकमात्र खिलाड़ी जिसने हमारे खिलाफ अच्छा खेला था वह थे...", पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज एलन डोनाल्ड का खुलासा

Allan Donald on Sachin Tendulkar: भारतीय टीम (Indian Cricket Team)  को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में दूसरा टेस्ट मैच जीतना होगा. यदि टेस्ट ड्रा रहा तो भारतीय टीम सीरीज हार जाएगी. वहीं. पहले टेस्ट में कोहली और केएल राहुल (Kohli vs KL Rahul) के अलावा दूसरे भारतीय बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने असहज नजर आए हैं

Allan Donald का खुलासा

Allan Donald on India batters ahead of 2nd Test: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका  (IND vs SA 2nd Test) के दौरे पर है. पहला टेस्ट मैच भारत हार गया है. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी को  केपटाउन (IND vs SA 2nd Test) खेला जाएगा. बता दें कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team)  को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में दूसरा टेस्ट मैच जीतना होगा. यदि टेस्ट ड्रा रहा तो भारतीय टीम सीरीज हार जाएगी. वहीं. पहले टेस्ट में कोहली और केएल राहुल (Kohli vs KL Rahul) के अलावा दूसरे भारतीय बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने असहज नजर आए हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड  ने उस भारतीय बल्लेबाज के नाम का खुलासा किया है जिसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हमेशा अच्छी बल्लेबाजी की  थी और साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को खूब परेशान किया था.

दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, इरफान पठान ने बताया

PTI से बात करते हुए उस खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया है. डोनाल्ड ने सचिन तेंदुलकर के नाम लिया. एलन डोनाल्ड  (Allan Donald) ने सीधे तौर पर कहा कि,"एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं जानता हूं वह तेंदुलकर थे.  जिन्होंने साउथ अफ्रीका में बल्लेबाजी करते समय मध्य-स्टंप पर खड़े होने के बजाय ट्रिगर (ट्रिगर मूवमेंट) किया था. वो आगे बढ़कर गेंद को आश्चर्यजनक ढंग से छोड़ा करते थे." (Allan Donald on Sachin Tendulkar) 


यह भी पढ़ें: Team India Schedule 2024: टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा इन टीमों के खिलाफ भारत खेलेगा सीरीज, ऐसा है पूरे साल का शेड्यूल

सचिन तेंदुलकर टेस्ट में साउथ अफ्रीका में एक हजार से अधिक रन बनाने वाले  दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं. उनके अलावा इंग्लैंड के वॉल्टर हैमंड  हैं जिन्होंने ऐसा कमाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था. हैमंड ने साउथ अफ्रीका में खेलते हुए कुल 15 टेस्ट में 1447 रन बनाए थे. वहीं, तेंदुलक ने साउथ अफ्रीका में 15 टेस्ट खेलते हुए कुल 1161 रन बनाने का कमाल किया था. तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका में 5 टेस्ट शतक और 3 अर्धशतक जमाए थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, एलन डोनाल्ड ने इसके अलावा एक खास सलाह भी दी है. डोनाल्ड ने सीधे तौर पर कहा है कि "अगर साउथ अफ्रीका में रन बनाना है तो आपको गेंद छोड़नी होगी. आपको गेंदबाजों को अपने पास लाना होगा, जब गेंदें आपके पास आने लगते हैं तो स्कोरिंग के अवसर बेहतर हो जाते हैं."