विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2024

IND vs SA: "इस खिलाड़ी को मिले जगह", इरफान पठान ने बताया दूसरे टेस्ट में कैसा होना चाहिए भारतीय प्लेइंग XI का समीकरण

Irfan Pathan India Playing XI: पहले टेस्ट में भारत को हार मिली थी. साउथ  अफ्रीका ने एक पारी और 32 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जाएगा. 

IND vs SA: "इस खिलाड़ी को मिले जगह", इरफान पठान ने बताया दूसरे टेस्ट में कैसा होना चाहिए भारतीय प्लेइंग XI का समीकरण
India probable playing 11, इरफान पठान ने बताया टीम में इस खिलाड़ी को मिले एंट्री

Irfan Pathan on India Playing XI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हारने के बाद अब भारत को दूसरा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय इलेवन में बदलाव की संभावना नजर आ रही है. ऐसे में भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने दूसरे टेस्ट में भारतीय इलेवन को लेकर क्या समीकरण बन रहा है इसको लेकर बात की है. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए इरफान ने अपनी बात रखी है.  इरफान ने माना है कि दूसरे टेस्ट में अश्विन की जगह भारतीय प्लेइंग इलेवन में जडेजा को मौका मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Team India Schedule 2024: टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा इन टीमों के खिलाफ भारत खेलेगा सीरीज, ऐसा है पूरे साल का शेड्यूल

"इरफान ने सीधे तौर पर कहा कि, यदि जडेजा फिट हैं तो यकीनन उनको दूसरे टेस्ट में वापस लाना चाहिए. अश्निन ने पहले टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की, जैसा हम उनसे चाहते थे उस पिच पर उन्होंने वैसी ही गेंदबाजी की, लेकिन हमने नंबर 7 पर जडेजा को पूरी तरह से मिस किया है. अगर जडेजा पूरी तरह से फिट हैं तो उनको दूसरा टेस्ट मैच जरूर खेलना चाहिए." इसके अलावा इरफान ने मुकेश कुमार को लेकर भी बात की. 

इरफान ने कहा कि, "यदि दूसरे टेस्ट में आप गेंदबाजी में बदलाव के बारे में सोच रहे हैं तो आप मुकेश को इलेवन में शामिल कर सकते हैं. लेकिन आपको युवा गेंदबाजों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने होंगे. आपको लगता है कि नेट्स पर प्रसिद्ध कृष्णा ने अच्छी गेंदबाजी की है तो आप उनको एक और मौका दे सकते हैं. इसमें कोई गलत बात नहीं होगी."

बता दें कि पहले टेस्ट में भारत को हार मिली थी. साउथ  अफ्रीका ने एक पारी और 32 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: