एलिस्टर कुक महज 15 रन बनाकर आउट हो गए (फोटो : AFP)
चेस्टर ली स्ट्रीट (इंग्लैंड):
इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक एक बार फिर सचिन तेंदुलकर के सबसे कम उम्र में 10,000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। श्रीलंका के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट में जारी दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन वह 5 रन से यह रिकॉर्ड बनाने से रह गए। अभी उनके पास दूसरी पारी में यह मौका रहेगा अन्यथा 9 जून से शुरू होने वाले लंदन टेस्ट तक इंतजार करना होगा।
20 रन चाहिए थे
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज कुक ने जब अपनी पारी की शुरुआत की तो उन्हें 10,000 रन बनाने वाला इंग्लैंड का पहला और कुल 12वां खिलाड़ी बनने के लिये 20 रन की दरकार थी।
5 रन से चूके
कुक ने संयमित शुरुआत की और चोटिल दुशमंत चमीरा की जगह टीम में लिए गए सुरंगा लखमल की गेंद पर गोर्डन ग्रीनिज की शैली में खूबसूरत चौका भी लगाया, लेकिन लखमल की ही गेंद को अपने पांवों का इस्तेमाल किये बिना खेलने के प्रयास में उन्होंने दूसरी स्लिप में दिमुथ करूणारत्ने को कैच दे दिया। उन्होंने 15 रन बनाये।
यह है सचिन का रिकॉर्ड
कुक इस 31 साल और 154 दिन के हैं, जबकि सचिन ने यह रिकॉर्ड 31 साल और 326 दिन की आयु में बनाया था। कुक यदि उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो वे सबसे कम आयु में 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
इंग्लैंड को लगे शुरुआती झटके
श्रीलंका ने इंग्लैंड को शुरू में ही दो झटके दिये। इंग्लैंड ने लंच तक दो विकेट पर 83 रन बनाए थे। उस समय एलेक्स हेल्स 45 और जो रूट 12 रन पर खेल रहे थे। हेल्स ने हैंडिग्ले में इंग्लैंड की पारी और 88 रन की जीत में भी अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 रन बनाया था।
20 रन चाहिए थे
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज कुक ने जब अपनी पारी की शुरुआत की तो उन्हें 10,000 रन बनाने वाला इंग्लैंड का पहला और कुल 12वां खिलाड़ी बनने के लिये 20 रन की दरकार थी।
5 रन से चूके
कुक ने संयमित शुरुआत की और चोटिल दुशमंत चमीरा की जगह टीम में लिए गए सुरंगा लखमल की गेंद पर गोर्डन ग्रीनिज की शैली में खूबसूरत चौका भी लगाया, लेकिन लखमल की ही गेंद को अपने पांवों का इस्तेमाल किये बिना खेलने के प्रयास में उन्होंने दूसरी स्लिप में दिमुथ करूणारत्ने को कैच दे दिया। उन्होंने 15 रन बनाये।
यह है सचिन का रिकॉर्ड
कुक इस 31 साल और 154 दिन के हैं, जबकि सचिन ने यह रिकॉर्ड 31 साल और 326 दिन की आयु में बनाया था। कुक यदि उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो वे सबसे कम आयु में 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
इंग्लैंड को लगे शुरुआती झटके
श्रीलंका ने इंग्लैंड को शुरू में ही दो झटके दिये। इंग्लैंड ने लंच तक दो विकेट पर 83 रन बनाए थे। उस समय एलेक्स हेल्स 45 और जो रूट 12 रन पर खेल रहे थे। हेल्स ने हैंडिग्ले में इंग्लैंड की पारी और 88 रन की जीत में भी अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 रन बनाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एलिस्टर कुक, एलिस्टेयर कुक, इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, सचिन तेंदुलकर, टेस्ट में 10000 रन, टेस्ट में दस हजार रन, टेस्ट रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड, Alastair Cook, England Vs Sri Lanka, Sachin Tendulkar, Ten Thousand Test Runs, 10000 Test Runs, Test Record, Test Cricket