केविन पीटरसन को बाहर करने के पीछे एलिस्टर कुक का रोल माना जाता रहा है (फाइल फोटो)
लंदन:
भारत दौरे में टीम इंडिया के हाथों 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-0 से करारी हार झेलने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (Alastair Cook) ने हाल ही में कप्तानी छोड़ दी है. गौरतलब है कि कुक की कप्तानी में ही इंग्लैंड ने 2012 के भारत दौरे में 2-1 से सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया था और उनके स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था, लेकिन इस बार वह ऐसा नहीं कर पाए और इंग्लैंड को न केवल टेस्ट बल्कि वनडे और टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. कप्तानी छोड़ने के बाद अब एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) को टीम से बाहर किए जाने पर बयान देकर तहलका मचा दिया है. गौरतलब है कि पीटरसन को टीम के निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
केविन पीटरसन को 2014 में टीम से बाहर किया गया था, लेकिन एलिस्टर कुक अब तक इस पर चुप्पी साधे रहे, जबकि टीम की कप्तानी टेस्ट में लंबे समय तक उन्हीं के हाथ में रही. कप्तानी छोड़ने के बाद अब कुक ने इस मामले पर बयान दिया है. उन्होंने केविन पीटरसन को टीम से हटाए जाने के फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे खेदजनक करार दिया है और इसके लिए अपने बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया है. गौरतलब है कि पीटरसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-5 से एशेज सीरीज (Ashes Series) हारने के बाद टीम के निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस ने 'विश्वास का भारी संकट' बताकर टीम से बाहर निकाल दिया था.
केविन पीटरसन धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते थे, लेकिन उनके व्यवहार को लेकर सवाल उठते रहे थे. यह माना जाता था कि उनके रिश्ते कप्तान एलिस्टर कुक से ठीक नहीं हैं. अब टेस्ट में इंग्लैंड को नई ऊंचाई तक पहुंचा चुके एलिस्टर कुक ने इस विवाद के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि इस विवाद को सही तरीके से संभाला नहीं गया था. उन्होंने यह भी कहा इस सबके लिए उनको जिम्मेदार ठहराया गया था, लेकिन इसमें उनका कोई रोल नहीं था.
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके ने मंगलवार को कुक के हवाले से लिखा, 'काश, इसे अच्छे तरीके से संभाल लिया गया होता. मेना मानना है कि इसे ईसीबी ने सही तरीके से नहीं संभाला. मैं जानता हूं कि सभी की निगाह में मैं खटक रहा था. हर किसी का मानना था कि यह मेरा फैसला था. मैंने अकारण ही सारे हमले झेले.'
इंग्लिश टीम की लंबे समय तक कप्तानी कर चुके कुक ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि ईसीबी ने उस दौरान मुझे थोड़ा नीचा दिखाया. उन्होंने सबकुछ मुझ पर थोप दिया, लेकिन, अब यह बीत चुका है."
कुक ने कहा, "मुझे लगता है कि इस मामले को जिस तरह से संभाला गया उसका सभी को पछतावा है. जब एंड्रयू स्ट्रॉस बोर्ड में आए और यह फैसला लिया कि पीटरसन अब टीम में नहीं आएंगे, तब जाकर मामला थोड़ा आसान हुआ."
भारत दौरे पर करारी हार से निराश कुक ने कप्तानी छोड़ने के फैसले पर कहा, "मेरे लिए यह मुश्किल रहा लेकिन मैंने जितना सोचा था, उससे थोड़ा आसान रहा. सबसे मुश्किल बात मेरे लिए अपने आप से यह कहना रही कि यह अब जाने का समय है क्योंकि यह बेहतरीन जिम्मेदारी थी, लेकिन आसान इसलिए लगा क्योंकि मुझे लगा कि मैं अपना काम कर चुका हूं."
(इनपुट आईएएनएस से भी)
केविन पीटरसन को 2014 में टीम से बाहर किया गया था, लेकिन एलिस्टर कुक अब तक इस पर चुप्पी साधे रहे, जबकि टीम की कप्तानी टेस्ट में लंबे समय तक उन्हीं के हाथ में रही. कप्तानी छोड़ने के बाद अब कुक ने इस मामले पर बयान दिया है. उन्होंने केविन पीटरसन को टीम से हटाए जाने के फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे खेदजनक करार दिया है और इसके लिए अपने बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया है. गौरतलब है कि पीटरसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-5 से एशेज सीरीज (Ashes Series) हारने के बाद टीम के निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस ने 'विश्वास का भारी संकट' बताकर टीम से बाहर निकाल दिया था.
केविन पीटरसन धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते थे, लेकिन उनके व्यवहार को लेकर सवाल उठते रहे थे. यह माना जाता था कि उनके रिश्ते कप्तान एलिस्टर कुक से ठीक नहीं हैं. अब टेस्ट में इंग्लैंड को नई ऊंचाई तक पहुंचा चुके एलिस्टर कुक ने इस विवाद के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि इस विवाद को सही तरीके से संभाला नहीं गया था. उन्होंने यह भी कहा इस सबके लिए उनको जिम्मेदार ठहराया गया था, लेकिन इसमें उनका कोई रोल नहीं था.
बल्लेबाज केविन पीटरसन कई बार विवादों में रहे हैं (फाइल फोटो : AFP)
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके ने मंगलवार को कुक के हवाले से लिखा, 'काश, इसे अच्छे तरीके से संभाल लिया गया होता. मेना मानना है कि इसे ईसीबी ने सही तरीके से नहीं संभाला. मैं जानता हूं कि सभी की निगाह में मैं खटक रहा था. हर किसी का मानना था कि यह मेरा फैसला था. मैंने अकारण ही सारे हमले झेले.'
इंग्लिश टीम की लंबे समय तक कप्तानी कर चुके कुक ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि ईसीबी ने उस दौरान मुझे थोड़ा नीचा दिखाया. उन्होंने सबकुछ मुझ पर थोप दिया, लेकिन, अब यह बीत चुका है."
कुक ने कहा, "मुझे लगता है कि इस मामले को जिस तरह से संभाला गया उसका सभी को पछतावा है. जब एंड्रयू स्ट्रॉस बोर्ड में आए और यह फैसला लिया कि पीटरसन अब टीम में नहीं आएंगे, तब जाकर मामला थोड़ा आसान हुआ."
भारत दौरे पर करारी हार से निराश कुक ने कप्तानी छोड़ने के फैसले पर कहा, "मेरे लिए यह मुश्किल रहा लेकिन मैंने जितना सोचा था, उससे थोड़ा आसान रहा. सबसे मुश्किल बात मेरे लिए अपने आप से यह कहना रही कि यह अब जाने का समय है क्योंकि यह बेहतरीन जिम्मेदारी थी, लेकिन आसान इसलिए लगा क्योंकि मुझे लगा कि मैं अपना काम कर चुका हूं."
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एलिस्टर कुक, केविन पीटरसन, भारत बनाम इंग्लैंड, एशेज सीरीज, Alastair Cook, Kevin Pietersen, India Vs England, Ashes Series