
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रहस्यमयी स्पिनर अजंता मेंडिस ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया तो जीवन मेंडिस ने ऑलराउंड खेल दिखाया जिससे मेजबान श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 82 रन से करारी शिकस्त देकर विश्व ट्वेंटी-20 चैंपियनशिप में शाही जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत क
जीवन मेंडिस ने पहले टीम को धीमी शुरुआत से उबारा और बाद में अजंता के साथ मिलकर जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी को तहस नहस करने में अहम भूमिका निभाई।
टीम में वापसी करने वाले अजंता मेंडिस ने ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आठ रन देकर छह विकेट लिए। जीवन ने (30) गेंद पर नाबाद (43) रन बनाने के बाद में (24) रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
श्रीलंका पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर तिलकरत्ने दिलशान ने (28) गेंद पर (39) रन के अच्छे प्रयासों के बावजूद 12 ओवर में तीन विकेट पर (86) रन ही बना पाया था। इसके बाद कुमार संगकारा (28) गेंद पर (44) और जीवन मेंडिस के बीच चौथे विकेट के लिये (94) रन की साझेदारी से वह चार विकेट पर 182 रन का मजबूत स्कोर बनाने में सफल रहा। जिम्बाब्वे की टीम इसके जवाब में 17.3 ओवर में 100 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका ने इस तरह से ग्रुप सी में इस बड़ी जीत से दो अंक हासिल किए। उसका अगला मुकाबला अब 22 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Ajantha Mendis, Sri Lanka Win, अजंता मेंडिस, श्रीलंका, Sri Lanka Beat Zimbabwe, श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को हराया, ट्वेंटी-20 विश्व कप, Twenty-20 World Cup