संन्यास ले चुके कुमार संगकारा श्रीलंका की चयनसमिति में शामिल किए गए हैं (फाइल फोटो)
कोलंबो:
क्रिकेट श्रीलंका ने भारत में मंगलवार से क्वालीफायर्स के साथ शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले राष्ट्रीय चयन समिति को भंग कर दिया है।
बोर्ड ने यह फैसला बांग्लादेश में हुए एशिया कप और उससे पहले भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में टीम के खराब प्रदर्शन के कारण लिया। जनवरी में श्रीलंका ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर वन का स्थान भी गंवा दिया था।
नई समिति के अध्यक्ष पूर्व बल्लेबाज अरविंद डिसिल्वा होंगे। उनके साथ हाल ही में संन्यास लेने वाले कुमार संगकारा, 1996 वर्ल्ड कप विजेता टीम के साथी रमेश कालूवितरणा और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष ललित कालूपेरूमा होंगे।
अस्सी के दशक में टेस्ट खिलाड़ी रह चुके रंजीत मदुरासिंघे भी चयन समिति में होंगे। वह कपिला विजेगुणवर्धने की अध्यक्षता वाली समिति की जगह लेंगे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
बोर्ड ने यह फैसला बांग्लादेश में हुए एशिया कप और उससे पहले भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में टीम के खराब प्रदर्शन के कारण लिया। जनवरी में श्रीलंका ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर वन का स्थान भी गंवा दिया था।
नई समिति के अध्यक्ष पूर्व बल्लेबाज अरविंद डिसिल्वा होंगे। उनके साथ हाल ही में संन्यास लेने वाले कुमार संगकारा, 1996 वर्ल्ड कप विजेता टीम के साथी रमेश कालूवितरणा और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष ललित कालूपेरूमा होंगे।
अस्सी के दशक में टेस्ट खिलाड़ी रह चुके रंजीत मदुरासिंघे भी चयन समिति में होंगे। वह कपिला विजेगुणवर्धने की अध्यक्षता वाली समिति की जगह लेंगे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं