विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2015

वर्ल्ड कप के बाद आईसीसी वनडे शील्ड पर भी ऑस्ट्रेलिया का कब्ज़ा

वर्ल्ड कप के बाद आईसीसी वनडे शील्ड पर भी ऑस्ट्रेलिया का कब्ज़ा
क्रिकेट विश्वकप 2015 की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम
नई दिल्ली:

वर्ल्ड कप के बाद आईसीसी वनडे शील्ड पर भी ऑस्ट्रेलिया का कब्ज़ा रहा। सीज़न के आखिर में नंबर-1 पर बने रहने के लिए शील्ड के साथ-साथ करीब 2 करोड़ रुपये कंगारु टीम को मिले।

भारत भले ही वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया, लेकिन आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर रही। भारतीय टीम को इसके लिए करीब 50 लाख रुपये मिले। टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल तक पहुंची, तो आईसीसी रैंकिंग में इसका फ़ायदा कई खिलाड़ियों को मिला।

विराट कोहली सेमीफ़ाइनल में सिर्फ़ एक रन बना पाए, जबकि उन पर सबसे ज़्यादा भरोसा था। टूर्नामेंट में वे एक शतक बना पाए, लेकिन आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली अब भी नंबर-4 पर बने हुए हैं। भारतीय ओपनर शिखर धवन अब छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। शिखर ने वर्ल्ड कप में 2 शतक और 1 अर्धशतक सहित 51.50 की औसत से 412 रन बनाए। सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में वे पांचवे नंबर पर रहे।

आईसीसी टॉप 10 बल्लेबाज़ों में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं। वे आठवें नंबर पर हैं। धोनी ने वर्ल्ड कप में दो अर्धशतक बनाए। सबसे लंबी छलांग लगाई है रोहित शर्मा ने। रोहित 7 पायदान चढ़कर 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ और पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ भी हैं। रोहित ने एक शतक और 2 अर्धशतक सहित 47.14 की औसत से 330 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाज़ों ने वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 77 विकेट लिए। 7 बार तो विरोधी टीम को भारतीय गेंदबाज़ों ने ऑल आउट कर दिया। उमेश यादव 16 पायदान की छलांग लगाते हुए पहली बार टॉप 20 खिलाड़ियों में जगह बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने 15 विकेट लिए। सेमीफ़ाइनल में उमेश ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 4 विकेट लिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी रैंकिंग, ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट 2015, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, ICC Ranking, Australia, ICCWC2015, World Cup Cricket 2015, Virat Kohli, MS Dhoni, Rohit Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com