विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2017

IPL में नज़रअंदाज़ किए जाने से इमोशनल हुए इरफ़ान पठान, बोले-कभी हार नहीं मानी, वापसी करूंगा...

IPL में नज़रअंदाज़ किए जाने से इमोशनल हुए इरफ़ान पठान, बोले-कभी हार नहीं मानी, वापसी करूंगा...
ऑलराउंडर इरफान पठान को टी20 का शानदार खिलाड़ी माना जाता है (फाइल फोटो)
टीम इंडिया में ऑलराउंडर की हैसियत से खेले इरफ़ान पठान को अच्छे घरेलू सीज़न के बावजूद आईपीएल में किसी फ़्रेंचाइज़ी ने नहीं खरीदा. इरफ़ान ने अपना बेस प्राइस भी अनुभव के हिसाब से कम ही रखा था.उन्होंने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपए रखा था. यही नहीं, ऑक्शन से ठीक पहले नॉर्थ ज़ोन के खिलाफ़ मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में उन्‍होंने घातक स्पेल भी डाला जहां उन्होंने 10 रन पर 3 विकेट झटके जिसमें शिखर धवन, युवराज सिंह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन आईपीएल नीलामी में मिली निराशा के बाद इरफ़ान पठान ने अपने फ़ैन्स के साथ एक भावनात्मक ट्वीट शेयर किया.इरफ़ान ने लिखा कि 2010 में मेरी पीठ में 5 फ़्रेक्चर्स की सर्जरी हुई. फिजियो ने उस समय कहा था कि मैं अब शायद कभी भी क्रिकेट नहीं खेल सकूंगा और मुझे अपने सपने को भूल जाना चाहिए. उस समय मेरा उन्हें जवाब था कि मैं किसी भी दर्द को सह सकता हूं लेकिन क्रिकेट नहीं खेलने का दर्द मुझसे बर्दाश्त नहीं होगा.
 
इरफान ने लिखा, मैंने अपने करियर और ज़िंदगी में बहुत सी मुश्किलों का सामना किया है लेकिन कभी भी हार नहीं मानी. ये मेरा चरित्र हैं और मैं आगे भी ऐसा ही रहूंगा. फ़िलहाल मेरी ज़िंदगी में ये मुश्किल आई है,और आप सबकी दुआओं और शुभकामनाओं के साथ मैं इससे भी उबर कर वापस आऊंगा. बस यही बात अपने फ़ैन्स के साथ शेयर करना चाहता था जो अब भी मुझे सपोर्ट करते हैं.

आपको बता दें कि इरफ़ान पिछले सीज़न पुणे के साथ थे, लेकिन उन्हें ज्यादातर टीम से बाहर ही रखा गया. इस सीज़न के लिए ईशांत शर्मा के साथ टीम ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था और दोनो ही खिलाड़ियों को किसी टीम ने नहीं खरीदा. ईशांत के लिए जहां ये कहा गया कि उनका बेस प्राइस बेहद ज्यादा था तो वहीं इरफ़ान से कम अनुभव वाले खिलाड़ियों पर बोली लगी और बड़ी बोली में खिलाड़ी बिके लेकिन इरफ़ान को किसी ने नहीं खरीदा. पिछले सीज़न में इरफ़ान ने 14 में से 4 मैच खेले 11 रन बनाए , और उन्हें विकेट कोई नहीं मिला था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल नीलामी, आईपीएल 2017, इरफान पठान, ट्वीट, IPL Auction, Irfan Pathan, IPL 2017, Tweet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com