भारतीय क्रिकेटर शिखऱ धवन (Shikhar Dhawan) और आयशा मुखर्जी (Aesha Mukherjee) का तलाक हो गया है. आयशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की ओर इशारा किया. आयशा ने अपने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट शेयर कर इस बात को स्वीकारा कि, अब धवन और वो एक साथ नहीं हैं. क्रिकेट फैन्स के लिए यह बात हैरान करने वाली रही. बता दें कि साल 2012 में आयशा और शिखर ने एक दूसरे से शादी की थी. साल 2014 में दोनों माता-पिता बने थे और जोरावर का जन्म हुआ था. वैसे, आयशा पहले से ही 2 बच्चों की मां थी. अब जब आयशा ने इंस्टाग्राम पर तलाक की बात को स्वीकारी तो क्रिकेट फैन्स हैरान रह गया. बता दें कि आयशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नई पोस्ट भी शेयर की है जिसमें तलाक और तलाक से गुजरने वाले अनुभव को साझा किया है. इसके अलावा आयशा ने उन सभी महिलाओं को इस परिस्थिति से बाहर आने के लिए पोस्ट लिखकर शेयर की है, जिसमें उन्होंने तलाक के बाद खुद को आगे की लाइफ में कैसे व्यस्थित करें उसको लेकर बात की है. सोशल मीडिया पर आयशा का यह पोस्ट भी वायरल हो रहा है.
अपने पोस्ट में आयशा ने लिखा है, 'तलाक से गुजरते समय या तलाक के बाद मैंने अनुभव किया है कि मैं इतनी सारी महिलाएं जिनके साथ मैं काम करती हूं वो या तो दोस्ती में नुकसान होने से डरती हैं, या फिर रिश्तों के खोने से डरती हैं. आपके साथ कुछ भी गलत नहीं है और कभी-कभी चीजें और लोग आपके जीवन से दूर हो जाते हैं क्योंकि वे अब आपके साथ वैसा संबंध नहीं रखना चाहते हैं. '
आयशा ने अपने पोस्ट में तलाक होने पर किस अनुभव से हम गुजरते हैं उसको लेकर प्वाइंट में समझाया है.
# कई रिश्ते टूट जाते हैं क्योंकि वे आपके कपल होने पर आधारित थे.
# दोस्ती भी टूट जाती है क्योंकि वे इन परिस्थितियों से अजीब और असहज महसूस करते हैं और सोचते हैं कि उन्हें पक्ष चुनना होगा.
# कई रिश्ते मर जाते हैं क्योंकि वे शुरू करने के लिए इतने ठोस नहीं थे
# कई और दोस्ती टूट जाती है क्योंकि तलाक की अवधारणा पर ही इसका फैसला कर लेते हैं
कई रिश्ते खत्म हो जाते हैं क्योंकि आप दोनों एक-दूसरे को सच में छोड़ चुके होते हैं और आगे निकल जाते हैं.
इसके अलावा आयशा ने तलाक के बाद खुद को आगे कैसे बढ़ाए और किस पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़े, उसको लेकर भी बात की है. रिश्तों के बदलने और टूटने के कई कारण होते हैं, यह सबसे अच्छा है इस परिवर्तन को स्वीकार कर आगे बढ़े क्योंकि यह भी जीवन का हिस्सा हैं. आयशा ने उन महिलाओं को प्रेरित करते लिए ये बातें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.
# आपके जीवन में नए रिश्तों का आगमन.
# नई दोस्ती की शुरूआत होती है.
# पुराने रिश्ते और भी गहरे होंगे.
# अपने आप से एक गहरा रिश्ता बनाने का अवसर होता है.
ये भी पढ़ें
* भारत की जीत पर मोहम्मद कैफ ने किया मजेदार 'नागिन डांस'- Video
* बुमराह की शानदार गेंदबाजी को देखकर दंग रह गईं Wife संजना गणेशन, बोलीं- 'हर रोज आप पर गर्व होता है'
दूसरी ओर बात करें धवन की तो वो टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका चयन नहीं हुआ है. अब भारतीय टीम अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाली है. अब यह देखना होगा कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धवन का चयन टीम इंडिया में हो पाता है या नहीं.
VIDEO: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं