विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2012

सर्वाधिक टी-20 खेलने वाले खिलाड़ी बने अफरीदी

अहमदाबाद: पाकिस्तान के आलराउंडर शाहिद अफरीदी शुक्रवार को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ दूसरे ट्वेंटी-20 मैच में उतरने के साथ ही सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए।

अफरीदी ने न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ा जिन्होंने 57 टी-20 मैच खेले हैं। अफरीदी ने इस मैच से पहले 834 रन बनाने के अलावा 63 विकेट लिए थे। पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल का यह 50वां टी-20 मैच है। वह 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। इनमें मैकुलम के अलावा पाकिस्तान के चार खिलाड़ी शामिल हैं।

पाकिस्तान की तरफ से अफरीदी और अजमल के अलावा शोएब मलिक (52) और उमर गुल (51) ने टी-20 मैचों का अर्द्धशतक पूरा किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद अफरीदी, टी-20 मैच, सबसे ज्यादा टी-20 मैच, Shahid Afridi, T-20, Highest T-20 Match Player