विज्ञापन
Story ProgressBack
7 days ago

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: सेंट विंसेंट में अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया है. राशिद खान एंड कपंनी ने पहली बार कंगारू टीम को टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रौंदा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 48वां मुकाबला 23 जून को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अर्नोस वेले मैदान में खेला गया. जहां अफगान लड़ाके 21 रन से मैदान मारने में कामयाब रहे. 

वैसे तो अफगानिस्तान के इस ऐतिहासिक जीत में सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा, लेकिन गुलबदीन नैब की जितनी सराहना की जाए. उतनी कम है. उन्होंने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की और 20 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक 4 सफलता प्राप्त की. कंगारू टीम के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है.

टॉस हारकर 148 रन बनाने में कामयाब हुई थी अफगानिस्तान 

सेंट विंसेंट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज एक बार फिर लय में नजर आए. उन्होंने टीम के लिए 49 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 60 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली.

रहमानुल्लाह गुरबाज के अलावा इब्राहिम जादरान भी अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ आज कुल 48 गेंदों का सामना किया. इस बीच 106.25 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 6 चौके निकले. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे.

पैट कमिंस ने लगाया हैट्रिक 

बात करें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के बारे में तो अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस आज एक बार फिर हैट्रिक लेने में कामयाब रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 3 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके अलावा जम्पा ने 2 और स्टोइनिस ने 1 सफलता हासिल की.

127 रन ओर ढेर हो गई ऑस्ट्रेलिया 

अफगानिस्तान की तरफ से मिली 149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 19.2 ओवरों में 127 रन पर ढेर हो गई. टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ही कुछ देर मैदान में टिक पाए. उन्होंने अपनी टीम के लिए 41 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा दूसरे सर्वोच्च स्कोरर कैप्टन मिचेल मार्श 12 रहे.

गुलबदीन का जलवा, ऑस्ट्रेलिया हुई पस्त 

गेंदबाजी के दौरान अफगान टीम की तरफ से गुलबदीन नैब का कहर देखने को मिला. उन्होंने 4 विकेट चटकाते हुए विपक्षी टीम की पूरी बल्लेबाजी क्रम को झकझोर कर रख दिया. उनके अलावा नवीन-उल-हक ने 3 और अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने 1-1 सफलता प्राप्त की.

आज के मुकाबले में कुछ इस प्रकार थी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नांगेयालिया खारोटे, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

ICC Men's T20 World Cup 2024 : Afghanistan vs Australia | AFG vs AUS, straight from Arnos Vale Ground, Kingstown, St Vincent

Jun 23, 2024 09:32 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया है, ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से रौंदा

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: सेंट विंसेंट में अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया है. राशिद खान एंड कपंनी ने पहली बार कंगारू टीम को टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रौंदा है.

Jun 23, 2024 09:22 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: क्या 12 गेंद में 33 रन बना पाएगी ऑस्ट्रेलिया?

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलियाई टीम को आखिरी के 12 गेंदों पर जीत के लिए 33 रन की जरूरत है. टीम के हाथ में महज 1 विकेट शेष हैं. मैदान में एडम जाम्पा (02) और जोश हेजलवुड (02) हैं.

Jun 23, 2024 09:18 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: नवीन उल हक ने एश्टन एगर को लौटाया पवेलियन

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट भी गिर चुका है. टीम के लिए एश्टन एगर 9वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 5 गेंद में 2 रन बनाकर नवीन-उल-हक की गेंद पर आउट हुए हैं.

Jun 23, 2024 09:16 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 18 गेंद में 36 रन की जरूरत

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलियाई टीम को आखिरी के 18 गेंदों पर जीत के लिए 36 रन की जरूरत है. टीम के हाथ में 2 विकेट शेष हैं. मैदान में एश्टन एगर (02) और एडम जाम्पा (01) हैं.

Jun 23, 2024 09:14 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: गुलबदीन नैब ने पैट कमिंस को किया बोल्ड

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8वां झटका पैट कमिंस के रूप में लगा है. कमिंस अपनी टीम के लिए 8वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंद में महज 3 रन बनाकर गुलबदीन नैब की गेंद पर बोल्ड हुए हैं.

Jun 23, 2024 09:12 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: आउट होने से बॉल बॉल बचे पैट कमिंस

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: पैट कमिंस आउट होने से बॉल बॉल बचा गए हैं. गुलबदीन नैब की गेंद पर वह विकेटकीपर के हाथों कैच आउट होने से बचे हैं.

Jun 23, 2024 09:06 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: मैथ्यू वेड आउट, हार के कगार पर ऑस्ट्रेलिया

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलियाई टीम को 7वां बड़ा झटका विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के रूप में लगा है. वेड 7 गेंद में महज 5 रन बनाकर आउट हुए हैं.

Jun 23, 2024 09:03 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल आउट, अफगानिस्तान ने मैच में की वापसी

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान की टीम को 6वां बड़ी सफलता ग्लेन मैक्सवेल (59) के रूप में हाथ लगी है. ऑस्ट्रेलियाई स्टार को गुलबदीन नैब ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या यहां से अफगान टीम मैच में वापसी कर पाती है.

Jun 23, 2024 09:00 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया की कराई वापसी, जीत के राह से भटक रही है अफगानिस्तान

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: एक बार फिर अफगानिस्तान की उम्मीदों पर ग्लेन मैक्सवेल पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं. एक पल के लिए लग रहा था अफगान खिलाड़ी आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात दे देंगे, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की उम्दा बल्लेबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलियाई ने मैच में वापसी कर ली है. टीम को जीत के लिए आखिरी के 36 गेंदों पर 44 रन की जरूरत है.

Jun 23, 2024 08:54 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: मैक्सवेल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है

मैक्सवेल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. मैक्सवेल ने 35 गेंदों में अपना पचासा ठोक दिया है. 

ऑस्ट्रेलिया 95/5 (13.1 ओवर)

Jun 23, 2024 08:33 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पारी के 10 ओवर समाप्त

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पारी के 10 ओवर समाप्त हो चुके हैं. टीम ने 10 ओवरों की समाप्ति के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए हैं. मैदान में फिलहाल ग्लेन मैक्सवेल (31) और मार्कस स्टोइनिस (11) मौजूद हैं और टीम को को जीत दिलाने एक लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.

Jun 23, 2024 08:23 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए उम्मीद की किरण बने ग्लेन मैक्सवेल

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उम्मीद की किरण बनकर ग्लेन मैक्सवेल मैदान में जमे हुए हैं. टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अबतक 18 गेंदों का सामना किया है. इस बीच उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का की मदद से 23 रन निकले हैं. टीम का स्कोर 8 ओवर की समाप्ति के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 50 रन है.

Jun 23, 2024 08:18 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: डेविड वॉर्नर आउट, नबी ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरा बड़ा झटका अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के रूप में लगा है. वॉर्नर पारी का आगाज करते हुए 8 गेंद में महज 3 रन बनाकर मोहम्मद नबी का शिकार बने हैं.

Jun 23, 2024 08:12 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: संकट में फंसी ऑस्ट्रेलिया, वॉर्नर और मैक्सवेल पारी संवारने में जुटे

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी अफगान गेंदबाजों के सामने रन के लिए जूझ रहे हैं. हाल यह है कि कंगारू टीम ने 5 ओवरों में अपने 2 बड़े विकेट गंवा दिए हैं. टीम के लिए मौजूदा समय में डेविड वॉर्नर (3) और ग्लेन मैक्सवेल (11) पारी को संवारने में जुटे हुए हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी ट्रैविस हेड (0) और कैप्टन मिचेल मार्श (12) हैं.

Jun 23, 2024 08:02 (IST)
Link Copied

AUS vs AFG Live Score: ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिरे

ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिर गए हैं. नवीन उल हक ने ट्रेविस हेड और मार्श को आउट कर पवेलियन भेज दिया है. ऑस्ट्रेलिया - 18/2 (2.5 ओवर)

Jun 23, 2024 07:36 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: अफगानिस्तान ने बनाए 148 रन

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: सेंट विंसेंट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाने में कामयाब हुई है. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज़ (60) और इब्राहिम जादरान (51) अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. विपक्षी टीम की तरफ से पैट कमिंस ने सर्वाधिक 3 सफलता प्राप्त की.

Jun 23, 2024 07:31 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: कमिंस ने गुलबदीन नायब को लौटाया पवेलियन

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: गुलबदीन नायब बिना खाता खोले आउट हुए हैं. उन्हें कमिंस ने अपने जाल में फंसाया है. अफगानिस्तान के 6 विकेट गिर चुके हैं.

Jun 23, 2024 07:23 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: कैप्टन राशिद खान आउट

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: कैप्टन राशिद खान भी आउट हो गए हैं. राशिद ने 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 5 गेंदों का सामना किया. इस बीच 2 रन बनाने में कामयाब रहे.

Jun 23, 2024 07:18 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: जम्पा के दूसरे शिकार बने इब्राहिम जादरान

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024:  अफगानिस्तान की टीम को तीसरा झटका दूसरे सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (51) के रूप में लगा है. जादरान को भी जम्पा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

Jun 23, 2024 07:17 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: जम्पा ने अज़मतुल्लाह उमरज़ई को किया बोल्ड

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान की टीम को दूसरा झटका अज़मतुल्लाह उमरज़ई के रूप में लगा है. उमरज़ई तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 2 रन बनाकर जम्पा की गेंद पर बोल्ड हुए हैं.

Jun 23, 2024 07:12 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: गुरबाज आउट, अफगानिस्तान को पहला झटका

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान की टीम को पहला झटका रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में लगा है. गुरबाज पारी का आगाज करते हुए 49 गेंद में 69 रन बनाकर स्टोइनिस का शिकार बने हैं. 

Jun 23, 2024 07:01 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: अफगानिस्तान के 100 रन हुए पूरे

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान की टीम ने 100 रन पूरे कर लिए हैं. टीम को इस आंकड़े तक पहुंचने में 13.3 ओवरों का सामना करना पड़ा है.

Jun 23, 2024 06:53 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: गुरबाज़ और जादरान अर्धशतक के करीब पहुंचे

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024:  सेंट विंसेंट में रहमानुल्लाह गुरबाज़ (41) और इब्राहिम जादरान (36) का बल्ला जमकर चल रहा है. दोनों बल्लेबाज अपने अर्धशतक के करीब हैं.

Jun 23, 2024 06:42 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: अफगानिस्तान ने 10 ओवर में ठोके 64 रन

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: सेंट विंसेंट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने शुरुआती 10 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 64 रन बनाए हैं.

Jun 23, 2024 06:33 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: अच्छे लय में नजर आ रहे हैं गुरबाज और जादरान

AFG vs AUS, T20 World Cup 2024:  सेंट विंसेंट में अफगान टीम की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज (26) और इब्राहिम जादरान (19) अच्छे लय में नजर आ रहे हैं.

Jun 23, 2024 06:24 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS: बड़े लक्ष्य की तरफ देख रही है अफगानिस्तान

LIVE Score AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: सेंट विंसेंट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया है. मिले निमंत्रण को स्वीकार करते हुए पहले पॉवरप्ले में अफगानिस्तान की टीम ने बिना किसी नुकसान के 30 रन बनाए हैं. मैदान में रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान मौजूद हैं.

Jun 23, 2024 05:42 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS Score, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नांगेयालिया खारोटे, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

Jun 23, 2024 05:40 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS Score, ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

Jun 23, 2024 00:25 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS Score: स्पिनर्स को मददगार पिच

सेंट विंसेंट के इस मैदान पर स्पिनरों का बोलबाला रहा है. 2022 से इस मैदान पर हुए टी20 मुक़ाबलों में जहां तेज़ गेंदबाज़ों ने 20 की औसत और 21 के स्ट्राइक रेट से 17 विकेट लिए हैं, वहीं स्पिन गेंदबाज़ों के लिए यह आंकड़ा 12 की औसत और 13 के स्ट्राइक रेट से 27 विकेट है. इस दौरान दोनों तरह के गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ 6 की कम इकॉनमी से रन बने हैं. राशिद ख़ान का यह विश्व कप काफ़ी अच्छा गया है और वह पांच मैचों में नौ विकेट चटका चुके हैं. उनकी अगुवाई में अफ़ग़ानी स्पिनर्स ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को बांधने की कोशिश करेंगे.

Jun 23, 2024 00:24 (IST)
Link Copied

Afghanistan vs Australia T20 LIVE Score: एडम ज़म्पा पर नजरें...

ऑस्ट्रेलिया के पास एडम ज़म्पा नाम का तुरूप का इक्का मौज़ूद है, जो इस विश्व कप के पांच मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं. टीम मे वह एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं, लेकिन उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है. हालांकि स्पिन की मददग़ार इस पिच को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया इस मैच में अपने दूसरे स्पिनर एश्टन एगर को भी मौक़ा दे सकती है...

Jun 23, 2024 00:24 (IST)
Link Copied

T20 WC 2024 LIVE: सेमीफाइनल की रेस के लिए अहम मैच

अगर आज ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हरा दिया तो सुपर-8 ग्रुप 1 से भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे, जबकि अफगानिस्तान और बांग्लादेश का सफर समाप्त हो जाएगा...लेकिन अगर अफगानिस्तान ने मैच अपने नाम किया तो सुपर-8 ग्रुप 1 पूरी तरह से खुल जाएगा और सेमीफाइनल का समीकरण ऐसी स्थिति में दिलचस्प हो जाएगा...

Jun 23, 2024 00:22 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS Live Score:

ऐसी हैं दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श (कप्तान), जॉश इंगलिश, एश्टन एगर, नाथन एलिस, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, एडम ज़म्पा, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड
अफ़ग़ानिस्तान : राशिद ख़ान (कप्तान), रहमानउल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, मोहम्मद इशाक़, अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई, करीम जनत, गुलबदीन नईब, नजीबउल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, नवीन उल हक़, नांगेलिया ख़रोटे, नूर अहमद, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, फ़रीद अहमद, मुजीब उर रहमान

Jun 23, 2024 00:22 (IST)
Link Copied

AFG vs AUS LIVE: अफगानिस्तान के सामने ऑस्ट्रेलिया

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 के आठवां मुकाबला..ऑस्ट्रेलिया के सामने अफगानिस्तान है...

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
विश्व विजेता कप्तान बनने के साथ ही रोहित शर्मा ने T20I में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मचाई खलबली
AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया है, ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से रौंदा
Ind vs Aus: marcus stoinis rules the bowlers, but that's how Axar Patel made him silent
Next Article
Ind vs Aus: दुनिया भर में धमाल मचाते हैं स्टोइनिस, पर कुछ ऐसे अक्षर ने बनाकर रख दिया भीगी बिल्ली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;