विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2024

Afg vs Ind: "यहां कोई भी ऐसा नहीं जो..." मांजरेकर ने कह दी बुमराह के बारे में बहुत बड़ी बात

Jasprit Bumrah: बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 4 ओवरों में 7 रन देकर 3 विकेट लेकर बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी

Afg vs Ind: "यहां कोई भी ऐसा नहीं जो..." मांजरेकर ने कह दी बुमराह के बारे में बहुत बड़ी बात
Jasbrit Bumarah: जसप्रीत बुमराह दिन दर दिन अपना कद ऊंचा कर रहे हैं
ब्रिजटाउन:

Jasprit Burah thundering performance: जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में भारत की अफगानिस्तान के खिलाफ (Afghanistan vs India) मिली जीत से ज्यादा इसके अंदाज के चर्चे हैं,  जहां टीम रोहित ने अफगानियों को 47 रन से पटखनी देकर उसे आइना दिखाया. चर्चे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हैं, तो चौतरफा प्रशंसा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मिल रही है. निश्चित रूप से प्लेयर ऑफ द मैच के लिए मुकाबला इन दोनों के बीच था, लेकिन बाजी यादव ने ही मारी, लेकिन बुमराह को जो तारीफ मिल रही है, वह अपने आप में बड़े अवार्ड से कम नही है. पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा है कि भारतीय टीम भाग्यशाली है कि उसके पास बुमराह जैसा बॉलर है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाकी बॉलरों से मीलों आगे है. बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के पहले मैच में चार ओवर में सात रन देकर तीन विकेट लिये. भारत ने यह मैच 47 रन से जीता.

मांजरेकर ने कहा, ‘कई मैचों में हमने चौके नहीं गंवाये. उनके और बाकी तेज गेंदबाजों के बीच का अंतर देखिये. दुनिया के बाकी शीर्ष गेंदबाजों को देखें तो बुमराह और उनमें बाकी अंतर है. भारत भाग्यशाली है कि उसके पास बुमराह जैसा गेंदबाज है.'

वहीं, भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने कहा, ‘अपनी गेंदबाजी को वह किस कदर बखूबी समझता है, वह पता चलता है. उसने हर बल्लेबाज के खिलाफ अध्ययन कर रखा है और रणनीति पर सटीक अमल कर रहा है. यह आसानी से नहीं होता. पूरे टूर्नामेंट में उसने बहुत कम चौके छक्के दिये हैं'

सूर्यकुमार यादव के बारे में मांजरेकर ने कहा कि उसकी मौजूदगी से भारत को फायदा मिल रहा है. उन्होंने कहा, ‘भारत के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से एक है. कठिन पिच पर सामने फॉर्म में चल रहा राशिद खान जैसा गेंदबाज हो, तब पता चलता है कि सूर्यकुमार के टीम में होने का क्या फायदा है, वह हमेशा छक्के लगाने की फिराक में नहीं रहता बल्कि डटकर संयमित पारी भी खेलता है.' कुंबले ने कहा, ‘सूर्यकुमार जैसे बल्लेबाज की जरूरत चौथे नंबर पर रहती है. इससे विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनता हैं क्योंकि सूर्या को रन बनाने से रोकना आसान नहीं है.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com